झांसी में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत

झांसी में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत

झांसी में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत
Modified Date: June 1, 2025 / 10:38 pm IST
Published Date: June 1, 2025 10:38 pm IST

झांसी (उप्र), एक जून (भाषा) झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

चिरगांव पुलिस के अनुसार दीनदयाल अहिरवार (55) अपनी पत्नी राजाबेटी (52) को लेकर दोपहर के समय बीमार नातिन को देखने के लिए बाइक से झांसी आ रहे थे, जब वे पहाड़ी गांव के पास पहुंचे, तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक कई मीटर तक बाइक को घसीटकर ले गया, जिससे राजाबेटी की मौके पर ही मौत हो गयी।

 ⁠

पुलिस ने कहा कि दीनदयाल गंभीर रूप से घायल हुए, जिनकी बाद में मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गयी।

पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग गया और उसकी तलाश जारी है।

भाषा सं आनन्द नरेश जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में