चाचा ने भतीजी के साथ की दूसरी शादी, गर्भवती होने के बाद सोते समय मार दी गोली, पहली पत्नी से हैं चार बच्चे
Uncle marries second niece: पति ने अपनी दूसरी गर्भवती पत्नी की गोली मारकर हत्या की Uncle marries second niece, shot dead while sleeping after getting pregnant
Uncle marries second niece: फतेहपुर (उप्र), 12 जुलाई। फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी गर्भवती पत्नी की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
गाजीपुर थाने के प्रभारी (एसएचओ) आनन्द सिंह भदौरिया ने बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव के वाले राज कुमार (35) ने अपनी चचेरी भतीजी रीता देवी (28) से प्रेम विवाह कर लिया था, जबकि पहली पत्नी से उसके चार बच्चे हैं।
read more: शर्ट के बटन खोल सोफे पर लेट गईं ये एक्ट्रेस, बोल्ड लुक हुआ कैमरे में कैद..देखें
Uncle marries second niece:उन्होंने बताया कि करीब तीन माह पहले राज कुमार दूसरी पत्नी रीता को लेकर बड़नपुर चौराहा निवासी राम कुमार कुशवाहा के मकान में किराए पर रहने लगा था तथा सोमवार रात को सो रही दूसरी गर्भवती पत्नी की उसने गोली मारकर हत्या कर दी।
भदौरिया ने बताया कि मृतका की बहन सीता देवी की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Facebook



