तबादलों का दौर जारी! प्रदेश में IAS अधिकारियों का हुआ फेरबदल, यहां देखें सूची
IAS officers transferred in Aligarh: अलीगढ़ और हरदोई के सीडीओ तथा वाराणसी और गोरखपुर नगर निगम के नगर आयुक्त पद पर नयी तैनाती की गयी है।
IAS-PPS AND CMO Transfer
IAS officers transferred in Aligarh : लखनऊ। देश में तबादलों का दौर लगातार जारी है। प्रतिदिन कई विभागों में अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी क्रम में उत्तरप्रदेश में आईएएस अफसरों के तबादले किए गए है। अलीगढ़ और हरदोई के सीडीओ तथा वाराणसी और गोरखपुर नगर निगम के नगर आयुक्त पद पर नयी तैनाती की गयी है।
read more : प्रदेश में IPS अफसरों के हुए थोकबंद तबादले, मिली नई कमान, यहां देखें पूरी सूची
इस अफसरों का हुआ तबादला- IAS officers transferred in Aligarh
1. यशु रुस्तगी विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास तथा निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन
2. गौरव सिंह सोगरवाल CDO महराजगंज से नगर आयुक्त गोरखपुर
3. आकांक्षा राना CDO हरदोई से CDO अलीगढ़
4. सौम्या गुरुरानी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रयागराज से CDO हरदोई
5. शिपु गिरी CDO प्रयागराज से वाराणसी नगर आयुक्त

Facebook



