संभल में चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण न हटाने पर अवैध मस्जिद को ध्वस्त किया : एएसपी

संभल में चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण न हटाने पर अवैध मस्जिद को ध्वस्त किया : एएसपी

संभल में चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण न हटाने पर अवैध मस्जिद को ध्वस्त किया : एएसपी
Modified Date: January 4, 2026 / 10:16 pm IST
Published Date: January 4, 2026 10:16 pm IST

संभल (उप्र), चार जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रशासन ने राया बुजुर्ग गांव में स्थित एक अवैध मस्जिद को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया, क्योंकि पूर्व सूचना के बावजूद अतिक्रमण पूरी तरह से नहीं हटाया गया था। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) कुलदीप सिंह ने बताया कि मस्जिद प्रबंधन समिति को पहले स्वयं ही ढांचा हटाने के लिए कहा गया था और समय भी दिया गया था, लेकिन प्रक्रिया अधूरी रह गई। काम लंबित रहने के कारण प्रशासन ने विध्वंस की कार्रवाई की।

नायब तहसीलदार दीपक कुमार जुरैल ने बताया कि यह ढांचा भूखंड संख्या 459 पर बना था, जो खाद के गड्ढे के रूप में दर्ज है और तहसीलदार न्यायालय ने सितंबर में इसके लिए बेदखली का आदेश पारित किया था। दो अक्टूबर को एक सप्ताह का समय मांगा गया था, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी और पीएसी की मौजूदगी में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से ध्वस्तीकरण किया गया और किसी भी प्रकार का विरोध नहीं हुआ।

भाषा

सं, आनन्द रवि कांत


लेखक के बारे में