बिजनौर (उप्र), 15 नवंबर (भाषा) बिजनौर जिले में शनिवार को अमानगढ़ वन रेंज से लगभग आठ किमी दूर खेतों में घूम रहे एक बाघ को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। एक विभागीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वन विभाग के उप खंड अधिकारी (एसडीओ) ज्ञान सिंह ने बताया कि लगभग 13 दिन पूर्व एक बाघ अमानगढ़ वन रेंज से निकलकर अफजलगढ़ के गांवों के खेतों में आ गया था।
सिंह का कहना है कि वन विभाग की टीम ड्रोन की मदद से इसका ठिकाना जानने के साथ ही उसे ढूढ रही थीं। शनिवार शाम गांव मौहम्मदपुर राजौरी में पीलीभीत से आए ‘ट्रेंकुलाइज’ विशेषज्ञ डाक्टर दक्ष गंगवार ने बाघ को बेहोश कर दिया।
एसडीओ ने बताया कि इसके बाद बाघ को सकुशल पिंजरे में बंद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार