Bijnor News, image source; file image
बिजनौर: Bijnor News, यूपी के बिजनौर में शुक्रवार की रात हुई एक अजीबोगरीब घटना से चारों तरफ हड़कंप मच गया। दरअसल, एक नशेड़ी युवक खोदी पड़ी हुई एक पुरानी धंसी हुई कब्र में अर्द्धनग्न हालत में जाकर सो गया। जब रात लगभग दस बजे एक नवजात बच्चे को दफनाने कुछ लोग पहुंचे। तब इसके बारे में लोगों को तब पता चला। सभी ने उसे शव समझ लिया। इसके बाद कब्रिस्तान में शव मिलने की सूचना फैलते ही हड़कंप मच गया।
मामला शेरकोट क्षेत्र के गांव तैय्यब सराय का है। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर था और नशे की हालत में जाकर कब्र में शो गया। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी, जहां युवक जीवित मिला। पुलिस ने उससे पूछताछ करने की कोशिश की। हालांकि वह ज्यादा नशे में था।
Bijnor News, पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि वह युवक मानसिक रूप से कमजोर है और आए दिन आसपास के क्षेत्र में ही घूमता रहता है। पुलिस ने आगे बताया कि युवक शेरकोट का निवासी है, लेकिन उसका नाम व घर का पता की जानकारी नहीं मिल सकी है।
कब्रिस्तान से जुड़ा मामला कुछ समय पहले मुरादाबाद जिले में भी देखने को मिला था, जहां कुछ युवकों ने अपने दोस्त की हत्या कर शव कब्रिस्तान के पास फेंक दिया था। युवक के सिर पर धारदार हथियार के गहरे घाव थे और शरीर खून से लथपथ पड़ा था।
युवक के घरवाले रात भर बेटे की तलाश करते रहे, फोन मिलाते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस मामले में बड़ी बात यह थी कि दम तोड़ने से पहले युवक ने खुद पुलिस को फोन कर मारपीट की जानकारी दी थी, मगर मदद पहुंचने से पहले ही उसकी सांसें थम गईं। इस घटना ने पूरे गांव में दहशत फैला दी थी।