शाहजहांपुर में मामी से प्रेम संबंध के कारण भांजे ने मामा की गला रेत कर हत्या की
शाहजहांपुर में मामी से प्रेम संबंध के कारण भांजे ने मामा की गला रेत कर हत्या की
शाहजहांपुर (उप्र), 29 जनवरी (भाषा) शाहजहांपुर जिले में कथित रूप से मामी से प्रेम प्रसंग को लेकर 22 वर्षीय युवक ने अपने मामा की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि सीतापुर जिले के निवासी आरोपी आदेश ने बुधवार रात बलराम (30) की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि आदेश अपने साथ दो अन्य साथियों को लेकर भाटिपुरा चंदू गांव में बलराम के घर पहुंचा और उस पर हमला कर दिया, जिससे बलराम की मौके पर ही मौत हो गई।
द्विवेदी ने बताया कि घटना की जानकारी बृहस्पतिवार सुबह मिली, जब बलराम के भाई ने चारपाई पर शव देखकर पुलिस को सूचित किया।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि आदेश का बलराम की पत्नी के साथ कथित रूप से प्रेम प्रसंग था।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या के समय बलराम की पत्नी और उनका पांच साल का बेटा उसी कमरे में सो रहे थे। इन परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस अपराध में बलराम की पत्नी की भूमिका की भी जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बलराम की पत्नी को हिरासत में लिया गया है और आदेश को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
भाषा सं जफर
संतोष खारी
खारी


Facebook


