इस राज्य में एक नहीं अब 15 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, ऑनलाइन कक्षाओं से होगी पढ़ाई |

इस राज्य में एक नहीं अब 15 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, ऑनलाइन कक्षाओं से होगी पढ़ाई

यूपी में कोरोना का संक्रमण (Corona Virus) लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते स्कूल-कॉलेज को 15 फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी (Awanish Awasthi) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज 15 फरवरी तक बंद रहेंगे।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : January 27, 2022/11:26 am IST

up school reopening news : लखनऊ: यूपी में कोरोना का संक्रमण (Corona Virus) लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते स्कूल-कॉलेज को 15 फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी (Awanish Awasthi) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। इससे पहले सरकार ने 30 जनवरी तक शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया था।

CLICK TO JOIN  𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡  BREAKING NEWS  GROUP 

यूपी के अलावा, भारत में कोविड -19 मामलों में वृद्धि के बीच, कई राज्यों ने जनवरी के अंत तक स्कूल बंद कर दिए हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षा 2022 को ध्यान में रखते हुए ऑफलाइन क्लासेस में शामिल होने की अनुमति दी गई थी। राज्य सरकारों ने अब स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। 15-18 आयु वर्ग के लिए 3 जनवरी से शुरू हुआ कोविड -19 टीकाकरण अभियान भी जारी रहेगा।

read more: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,100 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 16,950 से नीचे
प्रदेश में पिछले तीन दिनों में संक्रमितों की संख्या में गिरावट जरूर हुई है, लेकिन फिर भी 10 हज़ार से अधिक मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 11,583 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, 15 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई थी। लखनऊ में 1854, गौतमबुद्ध नगर में 1046, गाजियाबाद में 845 और प्रयागराज में 460 मरीज मिलें थे।

आप भी मकान लेने की सोच रहे है तो क्लिक करें>https://forms.gle/as7rp5ewNoyJ6xJr7