हाय रे बेरोजगारी… युद्ध-ग्रस्त इज़राइल में नौकरी करने को तैयार भारत के बेरोजगार, जान की भी नहीं है परवाह
Unemployment in India : बेरोजगारी से परेशान युवा युद्ध-ग्रस्त इज़राइल में भी नौकरी करने के लिए तैयार हैं। इन युवाओं को अपनी जान की भी परवाह
Unemployment in India :
लखनऊ : Unemployment in India : देश में बेरोजगारों की संख्या में इतनी बढ़ोतरी हो चुकी है कि बेरोजगार नौजवान अपनी जान की परवाह किए बगैर कहीं भी और कुछ भी काम करने के लिए तैयार है। लोग नौकरी पाने के लिए अलग-अलग जगहों पर लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। ऐसा ही एक नजारा उत्तर प्रदेश के लखनऊ से भी सामने आया है। यहां नौकरी पाने के लिए युवा इतने बेताब हैं कि, इन्हे अपनी जान की भी परवाह नहीं है।
युवाओं को नहीं जान की परवाह
Unemployment in India : दरअसल, बेरोजगारी से परेशान युवा युद्ध-ग्रस्त इज़राइल में भी नौकरी करने के लिए तैयार हैं। इन युवाओं को अपनी जान की भी परवाह नहीं है। आज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो लखनऊ आई.टी.आई के सामने का बताया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, हजारों बेरोजगार नौजवान रजिस्ट्रेशन और स्क्रीनींग के लिए कतार में खड़े हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही हर तरफ चर्चा हो रही है कि, देश में बेरोजगारी कब ख़त्म होगी?
बेरोजगारों की कतार …. ये नौजवान युद्ध-ग्रस्त इज़राइल में नौकरी करने को तैयार हैं… मौत की इन्हें परवाह नहीं …लखनऊ आई.टी.आई के सामने रजिस्ट्रेशन और स्क्रीनींग के लिए हजारों नौजवानों की कतार .. pic.twitter.com/rSm3DKpUBr
— PANKAJ CHOUDHARY (@PANCHOBH) January 24, 2024

Facebook



