गड्ढे में डूबा शिशु; ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत |

गड्ढे में डूबा शिशु; ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत

गड्ढे में डूबा शिशु; ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत

Edited By :  
Modified Date: February 19, 2025 / 12:06 AM IST
,
Published Date: February 19, 2025 12:06 am IST

गाजियाबाद (उप्र), 18 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर क्षेत्र के पूर्वी संगम विहार में मंगलवार को एक स्कूल के सामने पानी से भरे गड्ढे में तीन वर्षीय एक बच्चे की डूबकर मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को डायल 112 पर पानी से भरे एक गड्ढे में एक बच्चे का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया, उसकी पहचान अनस के रूप में हुई है और वह सुबह करीब साढ़े 10 बजे खेलने के लिए घर से निकला था और लापता हो गया था। उसके पिता अतहर ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

सिंह ने बताया, ”जब बच्चा काफी देर तक वापस नहीं आया, तो परिवार ने इलाके में खोजबीन की और उसका शव नहर रोड के किनारे पानी से भरे गड्ढे में पाया गया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”

एक अन्य घटना में, लोहिया नगर में हमदर्द चौराहे के पास एक ट्रक ने 45 वर्षीय मोहन सिंह नेगी नामक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नेगी को गंभीर चोटें आईं और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि नेगी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा सं. सलीम रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers