कौशांबी जिला जेल में एक कैदी की मौत

कौशांबी जिला जेल में एक कैदी की मौत

कौशांबी जिला जेल में एक कैदी की मौत
Modified Date: December 30, 2025 / 12:26 am IST
Published Date: December 30, 2025 12:26 am IST

कौशांबी (उप्र), 29 दिसंबर (भाषा) कौशांबी जिला जेल में एक कैदी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई।

जेल अधीक्षक अजितेश कुमार ने बताया कि कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के तहत औधन गांव का रहने वाला एक विचाराधीन कैदी वीरे (35) 2021 में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में गत 11 जून से कौशांबी जिला जेल में बंद था।

कैदी ने सोमवार सुबह पेट दर्द की शिकायत की और जिला जेल में उसका इलाज किया गया। इलाज के बाद भी उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाने का फैसला लिया गया। जेल से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

 ⁠

जेल अधीक्षक ने बताया कि मृतक कैदी के परिवार और पुलिस को सूचित कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं. सलीम गोला

गोला


लेखक के बारे में