जिला जेल में हत्या के अभियोग में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत

जिला जेल में हत्या के अभियोग में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत

जिला जेल में हत्या के अभियोग में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत
Modified Date: January 5, 2024 / 03:34 pm IST
Published Date: January 5, 2024 3:34 pm IST

मथुरा, पांच जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला कारागार में हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

जेल प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार को शव उसके परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक (दिल का दौरा) बताया गया है।

जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि किशनी (69) निवासी भुड़रसू, थाना रिफाइनरी को हत्या का अभियोग सिद्ध होने पर 25 जुलाई 2019 को आजीवन कारावास एवं 25 हजार रुपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई थी। उसी दिन उसे जेल भेजा गया था और वह श्वास संबंधी रोग से ग्रसित था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि एक जनवरी को उसकी तबीयत खराब हो गई थी। उसका जेल अस्पताल में ही उपचार चल रहा था। बुधवार रात सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन जब तक चिकित्सक कुछ बेहतर इलाज कर पाते उसकी मौत हो गयी।

भाषा सं जफर

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में