श्रावण मास में मथुरा में सीमावर्ती रास्तों पर सतर्कता बरतने के निर्देश

श्रावण मास में मथुरा में सीमावर्ती रास्तों पर सतर्कता बरतने के निर्देश

  •  
  • Publish Date - July 15, 2025 / 09:08 PM IST,
    Updated On - July 15, 2025 / 09:08 PM IST

मथुरा (उप्र), 15 जुलाई (भाषा) मथुरा जिले में प्रशासन ने श्रावण मास में हर रविवार और सोमवार को जिले की अलीगढ़ से भरतपुर तक की सीमा के रास्तों पर पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने श्रावण मास में कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा एवं सुविधा के लिए जिले में की गईं तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

उन्होंने पूरे महीने विशेष तौर पर रविवार और सोमवार को शिवालयों एवं जिले की अलीगढ़ सीमा से लेकर भरतपुर की सीमा तक रास्तों पर होने वाली भीड़-भाड़ के दौरान पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने बताया कि अधीनस्थ अधिकारियों से कहा गया है कि जहां भी शिवालयों के आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, वहां तुरंत इनकी व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्धालुओं को कोई भी असुविधा न हो।

भाषा सं सलीम सिम्मी

सिम्मी

ताजा खबर