वाशिंगटन, 20 दिसंबर (एपी) अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से संबंधित हजारों फाइल शुक्रवार को सार्वजनिक किए लेकिन अधूरे दस्तावेजों के इस खुलासे से एपस्टीन के खिलाफ लंबे समय से जारी आपराधिक जांच या अमीर और प्रभावशाली लोगों से उसके संबंधों को लेकर कोई बड़ी नयी जानकारी सामने नहीं आई।
इन फाइल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कुछ तस्वीरें शामिल थीं लेकिन ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) को एपस्टीन से कथित संबंधों को लेकर फिलहाल किसी नए खुलासे का सामना नहीं करना पड़ा। ऐसे आरोप हैं कि एपस्टीन से संबंधों की बात सामने आने के बाद से ‘व्हाइट हाउस’ और प्रशासन महीनों से इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है।
हालांकि, इसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की कुछ ऐसी तस्वीरें शामिल थीं जो पहले कभी नहीं देखी गईं। ये तस्वीरें दशकों पहले एपस्टीन के साथ पूर्व राष्ट्रपति द्वारा की गई एक यात्रा की हैं।
इन खुलासों को लेकर ज्यादातर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया बंटी हुई है। डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी के कुछ नेताओं ने सीमित संख्या में दस्तावेजों को जारी करने के कारण न्याय मंत्रालय पर एपस्टीन संबंधी फाइल को पेश करने के लिए संसद द्वारा निर्धारित समय सीमा को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। सार्वनजिक किए गए दस्तावेजों में क्लिंटन की एक धुंधली तस्वीर भी शामिल है जिसमें वह ‘बाथ टब’ में नजर आ रहे हैं।
इन दस्तावेजों में मुख्य रूप से तस्वीरें हैं, लेकिन इनमें ‘कॉल लॉग’ (फोन कॉल संबंधी जानकारी, ग्रैंड जूरी की गवाही, साक्षात्कार के प्रतिलेख और अन्य दस्तावेज भी शामिल हैं।
इन दस्तावेजों के जारी होने से उम्मीद थी कि इनसे एपस्टीन द्वारा नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के मामले में लगभग दो दशकों से जारी सरकारी जांच का अब तक का सबसे विस्तृत विवरण मिल सकेगा।
लोग लंबे समय से इन दस्तावेजों के जारी होने की मांग कर रहे हैं क्योंकि वे यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या एपस्टीन के किसी सहयोगी को इस शोषण के बारे में जानकारी थी या क्या कोई और भी इनमें संलिप्त था।
एपस्टीन पर आरोप लगाने वाली पीड़िताओं ने यह भी बताए जाने की मांग की है कि संघीय अधिकारियों ने 2008 में इन आरोपों की प्रारंभिक जांच क्यों बंद कर दी थी।
एपी सुरभि सिम्मी
सिम्मी