एसएसबी के स्थापना दिवस पर योगी आदित्यनाथ ने वीर जवानों और उनके परिजनों को बधाई दी

एसएसबी के स्थापना दिवस पर योगी आदित्यनाथ ने वीर जवानों और उनके परिजनों को बधाई दी

  •  
  • Publish Date - December 20, 2025 / 08:49 AM IST,
    Updated On - December 20, 2025 / 08:49 AM IST

लखनऊ, 20 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के स्थापना दिवस पर वीर जवानों और उनके परिजनों को बधाई दी।

योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सेवा, सुरक्षा और समर्पण के जीवंत प्रतीक सशस्त्र सीमा बल के स्थापना दिवस की सभी वीर जवानों एवं उनके परिजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’’

योगी ने कहा, ‘‘राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा के लिए आपकी निष्ठा वंदनीय है। जय हिंद!।’’

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सेवा-सुरक्षा-बन्धुत्व! समस्त वीर जवानों एवं देशवासियों को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!’’

उन्होंने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा से लेकर आंतरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन तक, एसएसबी के जवानों का अदम्य साहस, अनुशासन और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण अति प्रशंसनीय है।

मौर्य ने कहा, ‘‘मां भारती की सेवा में सदैव तत्परता से राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा में तैनात सभी वीरों को सादर नमन! जय हिन्द!’’

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी कहा, ‘‘देश की सीमा की सुरक्षा करने वाले मां भारती के वीर जवानों को सशस्त्र सीमा बल की स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’’

उल्लेखनीय है कि लगभग 80,000 कर्मियों वाला एसएसबी 2001 से 1,751 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा और 2004 से 699 किलोमीटर लंबी भारत-भूटान सीमा की रक्षा करता है। इसकी स्थापना 20 दिसंर 1963 को हुई थी।

भाषा आनन्द सिम्मी

सिम्मी