जाली शैक्षणिक प्रमाण पत्र जारी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

जाली शैक्षणिक प्रमाण पत्र जारी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

जाली शैक्षणिक प्रमाण पत्र जारी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
Modified Date: March 20, 2025 / 06:27 pm IST
Published Date: March 20, 2025 6:27 pm IST

लखनऊ, 20 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने जाली शैक्षणिक प्रमाणपत्र जारी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक धनेश मिश्रा नामक जालसाज को बुधवार को आगरा में विभिन्न विश्वविद्यालयों और शिक्षा परिषदों से जाली अंकपत्र और शैक्षणिक प्रमाण पत्र बनाने और वितरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

बयान में कहा गया है कि एसटीएफ ने मिश्रा के पास से चार लैपटॉप, 942 जाली मार्कशीट/प्रमाण पत्र, 104 खाली मार्कशीट/प्रमाण पत्र आदि सहित कई सामग्री बरामद की।

 ⁠

बयान के मुताबिक मिश्रा ने पूछताछ के दौरान एसटीएफ को बताया है कि उसने ऐसे अनेक लोगों के लिए जाली प्रमाण पत्र बनाये हैं और वह लगभग दो साल से यह कृत्य कर रहा था।

बयान के अनुसार वह फर्जी मार्कशीट के लिए 15 हजार रुपये से दो लाख 40 हजार रुपये तक वसूलता था।

भाषा सलीम अमित

अमित


लेखक के बारे में