उप्र में इसरो का पहला सफल परीक्षण, रॉकेट ने 1.1 किमी तक भरी उड़ान

उप्र में इसरो का पहला सफल परीक्षण, रॉकेट ने 1.1 किमी तक भरी उड़ान

उप्र में इसरो का पहला सफल परीक्षण, रॉकेट ने 1.1 किमी तक भरी उड़ान
Modified Date: June 15, 2025 / 12:20 am IST
Published Date: June 15, 2025 12:20 am IST

कुशीनगर, 14 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तमकुहीराज तहसील में शनिवार को एपी बांध के जंगलीपट्टी गांव के समीप इसरो ने रॉकेट लॉन्चिंग परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इसरो के वैज्ञानिकों की उपस्थिति में थ्रस्ट टेक इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से रॉकेट लांचिंग का परीक्षण किया गया जो राज्य में पहली बार रॉकेट के जरिए उपग्रह लॉन्च करने का मामला है।

रॉकेट ने शाम को पांच बजकर 14 मिनट 33 सेकंड पर उड़ान भरी और जमीन से 1.1 किमी की दूरी तय की। लांचिंग का भी पूर्वाभ्यास किया गया।

 ⁠

इसरो के वैज्ञानिक अभिषेक सिंह ने कहा, ‘रॉकेट को 5:14 बजे और 33 सेकंड पर लॉन्च किया गया, जो 1.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक गया। इसके बाद एक छोटा उपग्रह बाहर आया और जैसे ही यह पांच मीटर नीचे गिरा, इसका पैराशूट सक्रिय हो गया और उपग्रह 400 मीटर की दूरी पर जमीन पर उतर गया।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 15 किलोग्राम का रॉकेट भी सुरक्षित रूप से नीचे उतर गया।

यह परीक्षण अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एक बड़े आयोजन की प्रस्तावना थी, जिसमें युवाओं द्वारा बनाए गए लगभग 900 उपग्रहों का परीक्षण किया जाएगा।

इसरो के वैज्ञानिक अभिषेक सिंह ने कहा कि अहमदाबाद में ड्रोन का उपयोग करके किए गए पिछले परीक्षणों के विपरीत, यह पहली बार था जब उप्र में रॉकेट द्वारा सीधे उपग्रह लॉन्च किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन


लेखक के बारे में