नए कृषि कानून वापस लेगी केंद्र सरकार ? दिवाली तोहफा का हवाला देकर बसपा प्रमुख ने की ये मांग | It would be better if the Central government gives gifts to farmers by withdrawing agricultural laws: Mayawati

नए कृषि कानून वापस लेगी केंद्र सरकार ? दिवाली तोहफा का हवाला देकर बसपा प्रमुख ने की ये मांग

कृषि कानूनों को वापस लेकर केंद्र सरकार किसानों को तोहफा दे तो बेहतर होगा : मायावती

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : November 7, 2021/3:41 am IST

Withdrawing agricultural laws lucknow : लखनऊ, सात नवंबर । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उत्‍पाद कर घटाये जाने के सरकार के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि यदि तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेकर केन्द्र सरकार देश के किसानों को भी दिवाली का तोहफा दे, तो बेहतर होगा।

read more: नौकरीपेशा पत्‍नी का कमाऊ गाय की तरह इस्‍तेमाल करने की इजाजत नहीं, हाईकोर्ट ने तलाक को दी मंजूरी

बसपा प्रमुख ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘भाजपा का नारा है, ‘सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास’। लेकिन लोग इस नारे को जुमला न मानकर इस पर कैसे विश्वास करें, जब देश के किसान तीन कृषि कानूनों की वापसी को लेकर लम्बे समय से तीव्र आन्दोलित एवं आक्रोशित भी हैं।’’

read more: बड़ी खबर! कैदियों ने जेल में लगाई आग, पथराव में डिप्‍टी जेलर और 30 पुलिसकर्मी समेत कई बंदी घायल

मायावती ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने तीन साल में पहली बार उत्पाद कर थोड़ा घटाकर लोगों को इस बार दिवाली पर कुछ राहत का तोहफा दिया है। उसी प्रकार दिवाली के बाद ही सही यदि तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेकर केन्द्र सरकार देश के किसानों को भी दिवाली का तोहफा दे देती है तो यह बेहतर ही होगा।’’

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने दीपावली की पूर्व संध्‍या को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये और 10 रुपये की कटौती की।