बलिया जिला कारागार के सजायाफ्ता कैदी की मौत
बलिया जिला कारागार के सजायाफ्ता कैदी की मौत
बलिया (उत्तर प्रदेश), नौ जनवरी (भाषा) बलिया जिला कारागार में निरुद्ध 80 वर्षीय सजायाफ्ता कैदी की मौत हो गई है। पुलिस ने कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जेल सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जिला कारागार में निरुद्ध सजायाफ्ता कैदी निरहू यादव (80) की रविवार रात को मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रविवार की रात निरहू की जेल में अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसको जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बलिया कोतवाली के प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि निरहू यादव जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के कलना टोला देवरी गांव का निवासी है। निरहू को 2016 के एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी थी और सात जुलाई 2022 से वह कारागार में निरुद्ध था।
भाषा सं आनन्द अर्पणा
अर्पणा

Facebook



