ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से जोधपुर के किशोर की मौत

ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से जोधपुर के किशोर की मौत

ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से जोधपुर के किशोर की मौत
Modified Date: February 27, 2025 / 08:08 pm IST
Published Date: February 27, 2025 8:08 pm IST

सुल्तानपुर, 27 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को सड़क पार करते समय एक किशोर एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कूरेभार थाना क्षेत्र में किरौंदीपुर मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से राजस्थान के जोधपुर जिले के रहने वाले एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा है।

थाना प्रभारी शारदेंदु दुबे ने बताया कि मृतक की पहचान जोधपुर के मूल निवासी लक्षित सेन (17) के रूप में हुई है और वह कुड़ी भक्तासनी सेक्टर-4 में कमल स्वीट्स होम के पीछे रहता था।

 ⁠

दुबे के अनुसार, बृहस्पतिवार को किशोर दर्शन के लिए अयोध्या जा रहा था, तभी सड़क पार करते समय वह हादसे का शिकार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

भाषा

सं जफर पारुल

पारुल


लेखक के बारे में