Satta Matka: जुआ में दो लाख रुपए हारा युवक, पैसे के बदले पत्नी को परोस दिया दोस्त के पास, कहा- जुआरी को खुश कर दो
Satta Matka: जुआ में दो लाख रुपए हारा युवक, पैसे के बदले पत्नी को परोस दिया दोस्त के पास, कहा- जुआरी को खुश कर दो
Matka Lucky Number
बरेली। Kalyan matka DpBoss उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक अपने दोस्त के पास जुआ में दो लाख रुपए हार गया। उस समय युवक के बाद पैसा नहीं था। तो उन्होंने ने अपने दोस्त को एक ऐसा आफर दिया कि उसका दोस्त भी खुश हो गया। दरअसल, जुआ में हारे युवक ने कहा कि तुम पैसे के बदल मेरी बीवी के साथ एक रात सो लो। दोस्त ने खुशी खुशी उनका बात मानकार उनके कमरे में चला गया और अपनी पत्नी से कहा कि मैं जुए में दो लाख रुपए हार गया हूं। तुम इसे खुश कर दो तो यह पैसे माफ कर देगा।
Kalyan matka DpBoss जानकारी के अनुसार, मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है। युवक की पत्नी इस बात से इंकार कर दी और अपनी बेटी को लेकर भागने की कोशिश की तो बंधक बनाकर मारपीट की गई। जिसके बाद महिला ने अपने पति और उसके दोस्त के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया। महिला की बात सुनकर पुलिस भी हैरान हो गया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि महिला का पति अपने घर में जुआ खेलाता है और जुआरियों से पैसे वसूलता है। पूरी रात जुआरी उनके घर में शराब पीकर जुआ खेलते और गाली गलौज करते थे। उसने जब विरोध किया तो ससुरालियों ने उसे जान से मारने की नियत से कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान ससुरालियों ने उसे बंधक बनाकर मारपीट की।

Facebook



