Skeleton found in a closed madrasa: बंद मदरसे में मिला मानव कंकाल.. इलाके में सनसनी का माहौल, पुलिस ने खंगाली लापता लोगों की लिस्ट..
Human Skeleton found in a closed madrasa कानपुर के बंद पड़े मदरसे में मानव कंकाल मिला, जांच के आदेश
Human Skeleton found in a closed madrasa | Image Credit- Getty image (file)
Skeleton found in a closed madrasa: कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के जाजमऊ इलाके में एक बंद पड़े मदरसे से बुधवार को बुरी तरह क्षत विक्षत मानव कंकाल बरामद किया गया। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों और फील्ड यूनिट को जांच का आदेश दिया गया है और लिंग का पता लगाने के लिए डीएनए जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Read More: #SarkarOnIBC24 : निकाय चुनाव पर छिड़ी जंग, BJP या Congress किसमें कितना दम?
Skeleton found in a closed madrasa : उन्होंने कहा, अस्थियों सहित कंकाल का एक विस्तृत वैज्ञानिक अध्ययन किया जाएगा जिससे मृत्यु के कारण और मृतक की आयु का पता चल सके। उन्होंने बताया कि यह कंकाल पुराना जान पड़ता है और यह मदरसा पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा है। अधिकारियों के मुताबिक, मदरसे के मालिक हमजा को उसके रिश्ते के भाई ने इसकी सूचना दी जिसके बाद मदरसे में लगा ताला तोड़ा गया।

Facebook



