Kanpur News: बैठक में BJP सांसद और पूर्व सांसद के बीच हाथापाई की नौबत, SP-DM को पत्र लिखकर वरिष्ठ नेता ने जान का खतरा बताया

Kanpur News: अनिल शुक्ला वारसी ने एसपी, डीएम से इस बात की लिखित शिकायत की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मुझे और मेरे परिवार के साथ कुछ होता है तो इसके लिए जिम्मेदार देवेंद्र सिंह भोले होंगे

Kanpur News: बैठक में BJP सांसद और पूर्व सांसद के बीच हाथापाई की नौबत, SP-DM को पत्र लिखकर वरिष्ठ नेता  ने जान का खतरा बताया
Modified Date: November 5, 2025 / 02:08 pm IST
Published Date: November 5, 2025 1:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में बवाल
  • सांसद देवेंद्र सिंह भोले पर दिशा समिति का दुरुपयोग करने का आरोप
  • व्यक्तिगत मुद्दे उठवाने का देवेंद्र सिंह भोले पर आरोप

कानपुर देहात: Kanpur News, दिशा की बैठक में हुए बवाल के बाद पूर्व सांसद ने अपनी जान का खतरा बताया है। अनिल शुक्ला वारसी ने एसपी, डीएम से इस बात की लिखित शिकायत की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मुझे और मेरे परिवार के साथ कुछ होता है तो इसके लिए जिम्मेदार देवेंद्र सिंह भोले होंगे। अनिल शुक्ला वारसी ने सांसद देवेंद्र सिंह भोले, गुड्डन सिंह, राजेश तिवारी और विवेक द्विवेदी से अपनी जान का खतरा बताया है।

अनिल शुक्ला ने यह भी कहा है कि इस बैठक में डीएम, एसपी और एएसपी न होते तो उनकी जान चली जाती। अपने चहेतों और गुंडों को बैठक का सदस्य बनाकर बैठक का माहौल खराब करने का अनिल शुक्ला ने आरोप लगाया है। बैठक के 44 बिंदु छोड़कर व्यक्तिगत मुद्दे उठवाने का देवेंद्र सिंह भोले पर आरोप है।

Kanpur News: जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में बवाल

बता दें कि यूपी के कानपुर देहात में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में बवाल हो गया था। इस बैठक में अकबरपुर से बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी (राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति) आपस में भिड़ गए। विकास कार्यों की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित यह बैठक, दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक और गंभीर आरोप-प्रत्यारोप के कारण स्थगित करनी पड़ी थी।

 ⁠

सांसद देवेंद्र सिंह भोले पर दिशा समिति का दुरुपयोग करने का आरोप

बीजेपी नेता और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने सांसद देवेंद्र सिंह भोले पर दिशा समिति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भोले अपने कुछ लोगों को जबरदस्ती समिति का सदस्य बनाकर लाए हैं, जो लोगों को निशाना बनाते, अपमानित करते हैं, झूठे मुकदमे लिखवाते हैं और फैक्ट्री मालिकों से वसूली करते हैं। वारसी ने सांसद भोले को इलाज की जरूरत बताते हुए कहा कि वह यहां के ‘गुंडों के चेयरमैन’ हैं।

इसके जवाब में, सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने पलटवार करते हुए वारसी पर हर चुनाव से पहले माहौल खराब करने और अधिकारियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। बहस इतनी बढ़ गई कि हाथापाई तक की नौबत आ गई। इस दौरान सांसद भोले ने कहा, “मुझसे बड़ा गुंडा कोई नहीं है, मैं कानपुर देहात का सबसे बड़ा हिस्ट्रीशीटर हूं।”

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com