Bilaspur Train Accident: बिलासपुर ट्रेन हादसे के बाद, रेलवे के दिए हुए हेल्पलाइन नंबर्स बने एकमात्र सहारा! इन नंबर के ज़रिये जानें अपनों का हाल

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 4 नवंबर को हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के तुरंत बाद ही रेलवे ने तत्काल बचाव अभियान शुरू किया और संकटों से जूझ रहे परिजनों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए..

Bilaspur Train Accident: बिलासपुर ट्रेन हादसे के बाद, रेलवे के दिए हुए हेल्पलाइन नंबर्स बने एकमात्र सहारा! इन नंबर के ज़रिये जानें अपनों का हाल

Bilaspur Train Accident

Modified Date: November 5, 2025 / 01:25 pm IST
Published Date: November 5, 2025 12:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर ट्रेन हादसे में यात्रियों की सटीक जानकारी के लिए अफवाहों से बचें, इन हेल्पलाइन नंबर्स पर संपर्क करें!

Bilaspur Train Accident:छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 4 नवंबर मंगलवार को हुई दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। यह हादसा शाम लगभग 4 बजे हुआ, जब एक पैसेंजर ट्रेन एक मालगाड़ी से टकराई। इस ट्रेन दुर्घटना में कई लोगों ने अपनी जान गवां दी और कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज अभी जारी है।

रेलवे ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए, लेकिन इस कठिनाई भरे दौर में परिवारों के असहनीय दर्द को कम करने के लिए आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए गए हैं। रेलवे ने सख्ती से चेतावनी दी है कि किसी की भी फर्जी खबरें या अफवाहों पर बिलकुल भी विश्वास न करें। परिजनों की सटीक एवं अपडेटेड जानकारी केवल इन हेल्पलाइन नंबर्स पर कॉल करके ही लें।

Bilaspur Train Accident: रेलवे द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर्स

भारतीय रेलवे ने इस दर्दनाक हादसे के बाद यात्रियों के परिवारों की मदद के लिए कई हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए और ये भी आश्वासन दिया कि ये नंबर्स चौबीस घंटे सक्रिय रहेंगे और यहां से घायलों की स्थिति, मिसिंग पैसेंजर्स और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। रेलवे के प्रवक्ता ने स्पष्ट कहा, “कोई भी फर्जी ख़बरों या अफवाहों पर विश्वास न करें। केवल आधिकारिक चैनलों से संपर्क करें।”

 ⁠

मुख्य हेल्पलाइन नंबर्स इस प्रकार हैं:
चांपा: 8085956528
रायगढ़: 9425568052
पेंड्रा रोड: 8294730162
इसके अलावा सीधे दुर्घटना स्थल पर भी दो हेल्पलाइन नंबर 9752485499 और 8602007202 उपलब्ध कराए गए हैं जिस पर कॉल करके आप जानकारी ले सकते हैं।

Bilaspur Train Accident: हादसे के दौरान कितने लोगों के गवाई जान?

बिलासपुर स्टेशन पर हुए इस दर्दनाक ट्रेन हादसे में शुरुआती रिपोर्ट्स में 6 मौतों का आंकड़ा था, लेकिन बाद में यह बढ़कर 11 हो गया, कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज अभी जारी है। हादसा इतना ज़ोरदार था कि रेलगाडी के कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। स्थिति इतनी भयावक थी बोगियों को काट के यात्रिओं को बाहर निकलना पड़ा।

यहाँ पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.