kanpur fire News: ऑयल फैक्ट्री में भीषण आगजनी के बाद इलाके में अफरातफरी, कई किलोमीटर दूर तक दिखने लगी आग की लपटें
मोबिल ऑयल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, जो धीरे-धीरे फैलने लगी और देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया।आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि नज़ारा देखकर लोगों में हड़कंप मच गया
kanpur Fire News
- मोबिल ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ।
- फैक्ट्री से कई किलोमीटर दूर तक आग की लपटें उठी ।
- पूरे हादसे की जांच जारी है ।
kanpur fire News : उत्तर प्रदेश के कानपुर ज़िले में एक भयानक हादसा हो गया। मोबिल ऑयल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई । आग की लपटें देख लोगों के बीच क़ोहराम मच गया । घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया गया ।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मोबिल ऑयल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, जो धीरे-धीरे फैलने लगी और देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया।आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि नज़ारा देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री से कई किलोमीटर दूर तक आग की लपटें और धुआं दिखाई देने लगा। पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
kanpur fire News घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। टीम ने मौके पर पहुँचकर आग को बुझाने का पूरा प्रयास किया गया और काबू पाया ।
आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल इस पूरे हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है और साथ ही इस पूरे हादसे की जांच जारी है।

Facebook



