Kanpur Violence: अखिलेश और ब्रजेश पाठक में छिड़ी जंग, अब तक 18 लोग गिरफ्तार
यूपी के कानपुर में जुमे की नमाज के बाद परेड, नई सड़क और यतीमखाना इलाकों में हुए बवाल के बाद पुलिस धरपकड़ और गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है। Kanpur Violence: A fight broke out between Akhilesh and Brajesh Pathak, 18 people arrested so far
kanpur violence
Kanpur Violence: कानपुर। यूपी के कानपुर में जुमे की नमाज के बाद परेड, नई सड़क और यतीमखाना इलाकों में हुए बवाल के बाद पुलिस धरपकड़ और गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है। वहीं, इस घटना के बाद सूबे का सियासी पारा फिर से उबाल मार रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस बवाल के लिए भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जिम्मेदार ठहराया तो वहीं, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा प्रमुख पर पलटवार किया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘पुलिस और खुफिया-तंत्र की विफलता से भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान से कानपुर में जो अशांति हुई है, उसके लिए भाजपा नेता को गिरफ्तार किया जाए। हमारी सभी से शांति बनाए रखने की अपील है’
महामहिम राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नगर में रहते हुए भी पुलिस और ख़ुफ़िया-तंत्र की विफलता से भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान से, कानपुर में जो अशांति हुई है, उसके लिए भाजपा नेता को गिरफ़्तार किया जाए।
हमारी सभी से शांति बनाए रखने की अपील है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 3, 2022
read more: Raipur के Shri Sankalp Hospital पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई | 3 महीने के लिए लगाया गया प्रतिबंध
ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य ने किया पलटवार
Kanpur Violence: वहीं, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘ अखिलेश जी कार्रवाई भी होगी और बुलडोजर भी चलेगा, कानपुर के पत्थरबाजों व घटना को सुनियोजित करने वालों पर। आप भूल गये शायद यह योगी सरकार है, यहां अपराधियों को पाला नहीं पलायन करवाया जाता है।
यूपी के दूसरे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया,’ जुमा की नमाज अदा करने का सम्मान है, लेकिन यूपी में “जुर्म” करने की इजाजत किसी को नहीं है। मौकापरस्त पार्टियों के बहकावे में आने से बेहतर है यूपी की विकास यात्रा में भागीदार बनें,सबके लिए बेहतर होगा’ इसके साथ लिखा,’ जिस दिन देश दुनिया के उद्योगपति प्रदेश की राजधानी में हों, उस दिन कानपुर शहर में पत्थरबाजों का आतंक सुनियोजित साजिश नहीं है तो और क्या है? एक भी अपराधी बख्शा नहीं जायेगा!’
जिस दिन देश के महामहिम राष्ट्रपति, आदरणीय प्रधानमंत्री जी, राज्यपाल महोदया, मुख्यमंत्री जी कानपुर के नजदीक हों, देश दुनिया के उद्योगपति प्रदेश की राजधानी में हों. उस दिन कानपुर शहर में पत्थरबाजों का आतंक सुनियोजित साजिश नहीं है तो और क्या है? एक भी अपराधी बख्शा नहीं जायेगा!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 3, 2022
read more: Rewa में पति का सिर और प्राइवेट पार्ट काटकर Murder | जीजा और भतीजे के साथ मिलकर पत्नी ने की हत्या
अब तक 18 गिरफ्तार
कानुपर में जुमे की नमाज के बाद दुकानें बंद कराने के प्रयास के दौरान दो समुदायों के लोगों के द्वारा एक-दूसरे पर पथराव, गोलीबारी और बम फेंके जाने के बाद माहौल तनावपूर्ण है। हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने अभी तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कानपुर के परेड, नई सड़क और यतीमखाना इलाके में हिंसा हुई है। इस हिंसा की वजह भाजपा नेत्री नुपुर शर्मा का पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी बताया जा रहा है।
read more: Satna में दो महिलाओं ने अवैध संबंध के चलते युवक का किया कत्ल | 24 घंटे में Police ने किया खुलासा
जानकरी के मुताबिक, जबरन दुकानें बंद कराने का प्रयास कर रहे लोगों की पुलिस के साथ भी झड़प हुई। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। पुलिस के मुताबिक, मौलाना मोहम्मद अली (एमएमए) जौहर फैंस एसोसिएशन के प्रमुख हयात जफर हाशमी सहित कुछ स्थानीय नेताओं ने शुक्रवार को दुकानों को बंद कराने का आह्वान किया था। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने जुलूस भी निकाला और उस दौरान दूसरे समुदाय के कुछ लोगों से भिड़ गए, जिसके कारण संघर्ष हुआ। जल्द ही सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और राहगीरों सहित करीब आधा दर्जन लोग हिंसा में गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

Facebook



