कांवड़िये ने की मोटरसाइकिल सवार से मारपीट, पुलिस ने समझा बूझकर मामला निपटाया

कांवड़िये ने की मोटरसाइकिल सवार से मारपीट, पुलिस ने समझा बूझकर मामला निपटाया

कांवड़िये ने की मोटरसाइकिल सवार से मारपीट, पुलिस ने समझा बूझकर मामला निपटाया
Modified Date: July 11, 2025 / 01:12 am IST
Published Date: July 11, 2025 1:12 am IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 10 जुलाई (भाषा) मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर कांवड़ को मामूली टक्कर लगने से नाराज कावंड़ियों ने एक व्यक्ति की पिटाई की और उसकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने हस्तक्षेप करके व्यक्ति को बचाया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव ने संवाददाताओं को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तथा कांवड़ियों के गुस्साए समूह को समझाकर स्थिति को शांत किया।

उन्होंने बताया कि यह विवाद तब हुआ जब कथित तौर पर एक कांवड़िये की कांवड़ मोटरसाइकिल से टकरा गई।

 ⁠

उन्होंने कहा कि इसके बाद कांवड़ियों का समूह मोटरसाइकिल सवार पर टूट पड़ा और उसे मारा-पीटा तथा उसकी मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

साव ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर मोटरसाइकिल सवार को बचाया और कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत किया, जिसके बाद कांवड़ यात्रा दोबारा शुरू हुई।

भाषा सं सलीम वैभव राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में