Accident Latest News : यहां हुआ दर्दनाक हादसा.. श्रद्धालुओं से भरी ऑटो की ट्रक से हुई जोरदार टक्कर, 3 की मौत और 5 घायल

Accident Latest News : यहां हुआ दर्दनाक हादसा.. श्रद्धालुओं से भरी ऑटो की ट्रक से हुई जोरदार टक्कर, 3 की मौत और 5 घायल |

Accident Latest News : यहां हुआ दर्दनाक हादसा.. श्रद्धालुओं से भरी ऑटो की ट्रक से हुई जोरदार टक्कर, 3 की मौत और 5 घायल

Kushinagar Accident Latest News | Source : IBC24

Modified Date: February 13, 2025 / 12:14 pm IST
Published Date: February 13, 2025 12:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • श्रद्धालुओं से भरी ऑटो गन्ना लदे ट्रक से टकराया, ऑटो सवार 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत
  • घायलों को कप्तानगंज सीएचसी करवाया गया भर्ती, प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज किया गया रेफर
  • बिहार के बाल्मीकि नगर मदनपुर देवी स्थान से लौट रहे थे श्रद्धालु, कप्तानगंज रेलवे स्टेशन से ऑटो पर हुए थे सवार

कुशीनगर। Kushinagar Accident Latest News : यूपी के जिला कुशीनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां भीषण सड़क हादसा हुआ है। कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में मथौली बाजार के पास एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मंशा चौहान (40), अवधेश चौहान (41) और कांता चौहान (65) के रूप में हुई है। उसने बताया कि मारे गए ये तीनों लोग ऑटो में सवार थे।

read more : Waqf Bill in Parliament : राज्यसभा में वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट पेश, सदन में विपक्षी सांसदों का जोरदार हंगामा, इधर लोकसभा की भी कार्यवाही भी स्थगित 

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को तुरंत कप्तानगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि कप्तानगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई जारी है।

 ⁠

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years