Kushinagar Husband and Wife Suicide || Image- IBC24 News File
Kushinagar Husband and Wife Suicide: कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में रविवार को एक बाग में पति-पत्नी के शव फंदे से लटके हुए पाये गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला लगता है और इस संबंध में जांच की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि तुर्क पट्टी थानाक्षेत्र के बेनीभार गांव के दोघरा टोला के निवासी अभिषेक गिरि (25) और उसकी पत्नी निशा गौर (22) के शव रविवार को एक बाग में पेड़ पर फंदे से लटके पाये गये। उन्होंने बताया कि दोनों के पैर जमीन से सटे हुए थे। अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह धान काटने जा रहे मजदूरों ने दोनों के शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर शवों को उतारा और पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है।
Kushinagar Husband and Wife Suicide: उन्होंने बताया कि शवों पर चोट का कोई निशान नहीं मिला। वर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों के मुताबिक अभिषेक और निशा के बीच अक्सर विवाद होता रहता था तथा निशा अक्सर मायके में ही रहती है। उन्होंने बताया कि अभिषेक हाल ही में निशा को घर लाया था। अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला लगता है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख जांच कर रही है।