एटा में ईंट भट्ठे में गिरकर एक मजदूर की मौत

एटा में ईंट भट्ठे में गिरकर एक मजदूर की मौत

एटा में ईंट भट्ठे में गिरकर एक मजदूर की मौत
Modified Date: May 20, 2024 / 04:57 pm IST
Published Date: May 20, 2024 4:57 pm IST

एटा (उप्र), 20 मई (भाषा) एटा जिले के निधौली कलां थाना क्षेत्र में सोमवार को दोपहर में एक मजदूर की ईंट भट्ठे में गिरकर मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, कौशांबी के करारी थानान्तर्गत ग्राम अंसारगंज निवासी बृजेश कुमार (45) जिले के निधौली कलां थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता था।

बृजेश सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे ईंट पकाने के लिए भट्ठा में ईंधन डाल रहा था, तभी अचानक वह उसमें गिर गया और जलकर उसकी मौत हो गई।

 ⁠

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं आनन्द

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में