गोबर से बने आभूषण की खूबसूरती के सामने सोने के गहने भी फेल! रोजगार देकर टीचर पूजा गंगवार संवार रही महिलाओं का भविष्य

गोबर से बने आभूषण की खूबसूरती के सामने सोने के गहने भी फेल! रोजगार देकर टीचर पूजा गंगवार संवार रही महिलाओं का भविष्य! Cow Dung Jewellery

गोबर से बने आभूषण की खूबसूरती के सामने सोने के गहने भी फेल! रोजगार देकर टीचर पूजा गंगवार संवार रही महिलाओं का भविष्य
Modified Date: June 11, 2023 / 02:16 pm IST
Published Date: June 11, 2023 1:40 pm IST

शाहजहांपुर: Cow Dung Jewellery आमतौर पर ईंधन में इस्तेमाल होने वाले गाय के गोबर से धूपबत्ती, हवन सामग्री आदि का निर्माण सुनने में आता है। लेकिन यहां की एक शिक्षिका गाय के गोबर से आभूषण, नेम प्लेट और अन्य सैकड़ों चीजें बनाती हैं, जो लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहे हैं। तिलहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला की अध्यापिका पूजा गंगवार खाली समय का उपयोग गाय के गोबर से आभूषण और अन्य चीजें बनाने में करती हैं और लोगों को इसका प्रशिक्षण भी देती हैं।

Read More: TMKOC के सेट पर हुई थी कलाकारों के साथ मारपीट.. क्या ये है दिशा वकानी के वापस नहीं आने की वजह! ‘बावरी’ का बड़ा खुलासा

Cow Dung Jewellery पूजा गंगवार ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘बेकार समझकर सड़कों पर छोड़ी जा रही देशी गाय को संरक्षण देने और रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से मैंने यह कार्य शुरू किया और अब दूर दराज से लोग हमारे उत्पाद देखने और प्रशिक्षण लेने आ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के 100 प्रोफेसर और सैकड़ों छात्र-छात्राओं को भी गाय के गोबर से उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया है और हमारे उत्पादों की अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी साइट पर इतनी भारी मांग है कि हम आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम जो वस्तुएं बनाते हैं उनमें अगरबत्ती, हवन सामग्री, वॉल हैंगिंग, नेमप्लेट, ट्राफियां शामिल हैं।’’

 ⁠

Read More: एयरपोर्ट पर इस एक्ट्रेस को देखते ही भीड़ ने घेरा, फैंस की इन हरकतों से बॉडीगार्ड्स को आना पड़ा बचाने…

शाहजहांपुर के जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कहा, ‘‘पूजा गंगवार की पहल बहुत सराहनीय है। हमने अपने जिले में हर प्रधान को दस-दस देशी गाय पालने के लिए प्रोत्साहित किया है। पूजा की यह मुहिम गौ संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट उदाहरण है।’’ राजकीय मेडिकल कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. सलीम अहमद के मुताबिक, ‘‘गाय के गोबर से बने उत्पाद सूखने के बाद अगर घर में रखे जाएं तो यह स्वास्थ्य की दृष्टि से कोई बुरा प्रभाव नहीं डालते हैं तथा इसमें औषधीय गुण होने के कारण यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।’’

Read More: Cyclone Biporjoy Live Updates: अगले कुछ ही घंटों में विकराल रूप में होगा समुद्री तूफान, चलेंगी तेज हवाएं, होगी मूसलाधार बारिश

जिला उद्योग केंद्र के सहायक महाप्रबंधक अरुण कुमार पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर वह जल्द ही गाय के गोबर से उत्पाद निर्माण के संबंध में एक कार्यशाला आयोजित करेंगे। जिला उद्योग केंद्र के सहायक महाप्रबंधक अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि गोबर से बने उत्पादों पर जल्द कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जहां गंगवार लोगों को प्रशिक्षण देंगी।

Read More: Lalu Yadav Birthday : आज है लालू यादव का 76वां जन्मदिन, परिवार के साथ काटा केक 

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद की पत्नी देवी आनंद ने गोबर से बने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए अपने पति के नाम की गोबर से बनी नेम प्लेट अपने घर पर लगा रखी है। इसके अलावा, गोबर से बनी धूपबत्ती, हवन टिक्की और हैंगिंग वॉल का भी वह उपयोग करती हैं। पूजा गंगवार ने स्वयं 50 देशी गायें पाल रखी हैं और इन्हीं गायों के गोबर से ये उत्पाद बनाए जाते हैं। इस काम में करीब एक दर्जन लोग कार्यरत हैं और उन्हें प्रत्येक वस्तु के हिसाब से भुगतान किया जाता है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"