इटावा लायन सफारी में तेंदुए के शावक की मौत |

इटावा लायन सफारी में तेंदुए के शावक की मौत

इटावा लायन सफारी में तेंदुए के शावक की मौत

:   Modified Date:  October 15, 2023 / 07:12 PM IST, Published Date : October 15, 2023/7:12 pm IST

इटावा (उप्र), 15 अक्टूबर (भाषा) इटावा लायन सफारी पार्क में तेंदुए के छह महीने के शावक की बीमारी के कारण मौत हो गई।

सफारी पार्क की निदेशक दीक्षा भंडारी ने कहा, ”इस साल मई में बिजनौर से लाए गए तेंदुआ शावक (मादा) की शनिवार शाम बीमारी से मौत हो गई।”

भंडारी ने कहा कि शावक 12 अक्टूबर से डायरिया से गम्भीर रूप से पीड़ित था और उसे पशु चिकित्सा कर्मचारियों की निगरानी में रखा गया था।

भंडारी ने कहा, ‘शावक को हाल ही में कुछ मानसिक समस्याएं भी हुई थीं।’

समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान निर्मित सफारी पार्क को 2019 में जनता के लिए खोला गया था।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अक्सर राज्य सरकार से जांच की मांग करते हुए पार्क में जानवरों की मौत का मुद्दा उठाते रहे हैं।

भाषा सं सलीम संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)