3 लाख शिक्षकों-कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बीमा नाम पर काटी जा रही रकम मिलेगी वापस

विभाग ने उन सभी शिक्षकों व कर्मचारियों की डिटेल्स जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनके वेतन से पैसा काटा जा रहा था।

  •  
  • Publish Date - September 11, 2022 / 04:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

Assistant Teacher Vacancy 2023

UP teachers lic insurance: लखनऊ। यूपी शिक्षा विभाग की रोक के बावजूद, यूपी के शिक्षकों और शिक्षकों की सैलरी से पिछले 8 सालों से गलत ढंग से धनराशि की कटौती की जा रही है, जो अब वापस की जाएगी। विभाग ने उन सभी शिक्षकों व कर्मचारियों की डिटेल्स जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनके वेतन से पैसा काटा जा रहा था।

read more: टीम इंडिया को लगा एक और झटका, टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए ये ऑलराउंडर

मिली जानकारी के मुताबिक, बेसिक शिक्षा विभाग में कर्मचारियों और शिक्षकों की सैलरी से पिछले 8 सालों से मनमाने ढंग से धनराशि की कटौती की जा रही है, जिसमें विभाग ने रोक भी लगा दी थी। इसके बावजूद एलआईसी बीमा योजना सामूहिक के नाम पर वेतन से 87 रुपये काटे जा रहे थे। अब विभाग ने कार्रवाई करते हुए 3 लाख शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन से काटे गए पैसे वापस करने की कवायद शुरू की है।

read more: NMDC में स्थानीय लेबर को प्राथमिकता देने की मांग पर अड़े आदिवासियों ने स्थगित की हड़ताल, कहा- एक सप्ताह और… फिर

शिक्षा विभाग के मुताबिक, 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए एलआईसी की सामूहिक विवाह योजना बंद कर दी गई थी, जो 2014 से पहले नियुक्त हुए शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए की जा रही थी। इस योजना में सेवाकाल में अगर किसी की मृत्यु हो जाती थी तो मृतक आश्रित को 1 लाख रुपये व कुल जमा धनराशि दी जाती थी। अन्य स्थिति में अगर रिटायरमेंट के बाद जितनी भी कुल जमा राशि थी उसका 50 फीसदी लौटा दिया जाता था लेकिन 2014 के बाद वालों की कटौती का लाभ नहीं दिया जाता था।

read more: उप्र: कंप्यूटर साइंस स्नातक ने ड्रैगन फ़्रूट की खेती से किसानों को अपनी आय बढ़ाने की राह दिखाई

इसके बावजूद 2014 के बाद लगातार कर्मचारियों और शिक्षकों के वेतन से कटौती की जा रही थी। यह कटौती सिर्फ केवल उन्हीं शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन से थी जिनकी नियुक्ति 30 मार्च 2014 से पहले हुई थी। बेसिक शिक्षा परिषद के वित्त नियंत्रक ने सभी वित्त एवं लेखाधिकारियों से उन सभी शिक्षकों कर्मचारियों का ब्यौरा मांगा है जिनके वेतन से नियम के विरुद्ध बीमा के प्रीमियम राशि काटी जा रही है। शासन को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा जिसके बाद रकम वापस की जाएगी।