NMDC में स्थानीय लेबर को प्राथमिकता देने की मांग पर अड़े आदिवासियों ने स्थगित की हड़ताल, कहा- एक सप्ताह और… फिर

एनएमडीसी प्रबंधन और आदिवासी नेताओं के बीच हुए बातचीत के बाद यह मामला शांत हुआ है , Tribal protest against NMDC postponed in dantewada

NMDC में स्थानीय लेबर को प्राथमिकता देने की मांग पर अड़े आदिवासियों ने स्थगित की हड़ताल, कहा- एक सप्ताह और… फिर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: September 11, 2022 3:59 pm IST

दंतेवाड़ा। Tribal protest against NMDC  : एनएमडीसी में स्थानीय लेबर को प्राथमिकता देने की मांग पर आंदोलन कर रहे आदिवासियों ने विरोध प्रदर्शन फिलहाल स्थगित कर दिया है। एनएमडीसी प्रबंधन और आदिवासी नेताओं के बीच हुए बातचीत के बाद यह मामला शांत हुआ है।

यह भी पढ़ें :  तमिल लड़की से शादी करेंगे राहुल गांधी ? यात्रा के दौरान मनरेगा वर्कर ने रखा

Tribal protest against NMDC  : विरोध प्रदर्शन स्थगित करने के फैसले पर आदिवासियों ने कहा कि हम लेबर सप्लाई में स्थानीय को प्राथमिकता देने की मांग पर आंदोलन कर रहे थे। वहीं एनएमडीसी प्रबंधन के बीच हुए बातचीत में हमारी मांगों पर सुनवाई का आश्वासन दिया हैं। जिसके बाद प्रदर्शन को स्थगित किया है। इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। अगर मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो हम दोबारा आंदोलन करेंगे।

 ⁠

यह भी पढ़ें :  हनुमान जी मंकी और बलात्कारी है हिंदू देवी देवता, सरकार के इस अधिकारी के बयान ने मचाया बवाल

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में