देवरिया में सड़क दुर्घटना में भाजपा के स्थानीय नेता की मौत
देवरिया में सड़क दुर्घटना में भाजपा के स्थानीय नेता की मौत
देवरिया (उप्र), 22 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उनके रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे किसी निजी काम से राघोपुर-बेलवानिया नहर मार्ग पर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने रामपुर कारखाना क्षेत्र में शाहपुर गोदाम के पास उनकी मोटरसाइकिल को कथित तौर पर टक्कर मार दी।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में भाजपा नेता पूर्णमासी चौहान और उनके रिश्तेदार कुंदन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने स्थानयी लोगों की मदद से पीड़ितों को महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज भेजा जहां डॉक्टरों ने चौहान को मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि कुंदन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार, चौहान (65) पहले देसही देवरिया के दो बार मंडल महामंत्री और एक बार मंडल अध्यक्ष रह चुके थे।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान

Facebook



