Lok Sabha Elections 2024 : अमेठी से भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे राहुल गांधी? कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा दावा, देखें ये पूरी रिपोर्ट

Lok Sabha Elections 2024 : आगामी लोकसभा चुनाव में अमेठी के लोग भारी अंतर से राहुल की जीत सुनिश्चित करेंगे।

Lok Sabha Elections 2024 : अमेठी से भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे राहुल गांधी? कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा दावा, देखें ये पूरी रिपोर्ट

Rahul Gandhi will win the election from Amethi with a huge margin

Modified Date: August 24, 2023 / 05:38 pm IST
Published Date: August 24, 2023 4:44 pm IST

Rahul Gandhi will win the election from Amethi with a huge margin : अमेठी। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी का अमेठी से रिश्ता राजनीतिक नहीं बल्कि पीढ़ियों का है और उन्हें विश्वास है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अमेठी के लोग भारी अंतर से राहुल की जीत सुनिश्चित करेंगे। अजय राय  ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने के लिये वाराणसी से लखनऊ जाते वक्त अमेठी में मुसाफिरखाना के वरनापुर गांव में एकत्र पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कभी मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी की तरह अमेठी के लोगों से झूठ नहीं बोला है। ईरानी ने सांसद बनने के बाद 13 रुपये किलोग्राम चीनी उपलब्ध कराने का वादा किया था।

read more : Alliance I.N.D.I.A. News : I.N.D.I.A. की अगली बैठक में तय होगा PM कैंडिडेट का नाम? साथ ही लॉन्च होगा विपक्षी गठबंधन का नया LOGO, देखें ये पूरी रिपोर्ट 

Rahul Gandhi will win the election from Amethi with a huge margin : अजय राय ने कहा, अमेठी के लोगों की मांग है कि राहुल गांधी को यहां से अगला चुनाव लड़ना चाहिए और वे भारी अंतर से उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे। भाजपा से स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कटाक्ष करते हुए राय ने कहा कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए 13 रुपये प्रति किलोग्राम चीनी उपलब्ध कराने का वादा किया था। राय ने व्यंग्यात्मक लहजे में सवाल किया, ”अब 13 रुपये प्रति किलोग्राम चीनी कहां है।

 ⁠

read more : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, आयकर के 200-250 कर्मियों की एक टीम पूरे छत्तीसगढ़ में छापेमारी करेगी 

अजय राय ने आरोप लगाया कि स्मृति ईरानी उनके द्वारा अमेठी में कराए गए विकास कार्यों के संबंध में झूठ बोल रही हैं। उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता सब कुछ समझ चुकी है और इस बार राहुल गांधी कम से कम पांच लाख वोटों से अमेठी से चुनाव जीतेंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी अमेठी परिवार के सदस्य हैं और इस बार अमेठी की जनता उनके बेटे, उनके भाई, उनके परिवार के सदस्य को चुनाव जिताने जा रही है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years