इधर गुहार लगाता रहा पिता, उधर बेटी ने उठाया ये कदम, अब सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इधर गुहार लगाता रहा पिता, उधर बेटी ने उठाया ये कदम, अब सोशल मीडिया पर हुआ वायरल! Lover and girlfriend got married
UP News, image source: ibc file image
औरैया। Lover and girlfriend got married उत्तर प्रदेश के औरैया से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक प्रेमी प्रेमिका ने शादी रचा ली है। जो अब हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। शादी किसी फिल्मी अंदाज से कम नहीं है। बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल ने थाने में अपनी प्रेमिका के साथ पुलिसवालों के सामने शादी रचा लिया।
Lover and girlfriend got married मिली जानकारी के अनुसार, मामला दिबियापुर थाना क्षेत्र का है। दिबियापुर कस्बा के संजय नगर निवासी नितिन और दिबियापुर में ही रहने वाली लड़की में दोस्ती थी। लड़की के पिता प्राइवेट सक्यिोरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं और युवती बीटीसी कर चुकी है। युवती ने कई बार अपने दोस्त नितिन से शादी कराने के लिए घर में कहा, लेकिन घर के लोग राजी नहीं हुए। जबकि लड़के के परिजन राजी थे।
जिसके बाद प्रेमी-प्रेमिका ने थाने में जाकर पुलिस वालों की मर्जी से शादी रचाई। दोनों से एक दूसरे को जयमाला पहनाकर साथ जीने मरने की कसमें खाकर कार में सवार होकर थाने से निकल गए। सूचना मिलने के बाद लड़की के पिता ने बेटी को घर चलने की गुहार लगाते रहा। लेकिन बेटी नहीं मानी। इसके बाद पिता पुलिस को भी खरी खोटी सुनाता रहा। सूचना के बाद नगर के कुछ लोगों ने नवयुगल को आर्शीवाद देने के लिए वहां पहुंचे।

Facebook



