रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट : एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गये

रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट : एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गये

रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट : एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गये
Modified Date: April 28, 2024 / 10:40 pm IST
Published Date: April 28, 2024 10:40 pm IST

लखनऊ, 28 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में रविवार को एक घर में रसोई गैस के सिलेंडर में विस्फोट हो जाने से एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चौक इलाके में पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 40 मिनट पर एक घर में खाना बन रहा था। इसी दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस घटना में राजकुमार रस्तोगी (52), पिंकी (38), विदिशा (1) और जगदीश (65) झुलस गए।

सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और झुलसे लोगों को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।

 ⁠

भाषा सलीम राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में