Lucknow News: डिप्टी CM के आवास से बीजेपी अध्यक्ष का फर्जी प्रतिनिधि गिरफ्तार, कई शहरों में लोगों को दे चुका था झांसा

Dashrath Pal Arrested: शुक्रवार को दशरथ पाल उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास पर पहुंचा। उसकी गतिविधियों पर संदेह होने पर सतर्कता टीम ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया।

Lucknow News: डिप्टी CM के आवास से बीजेपी अध्यक्ष का फर्जी प्रतिनिधि गिरफ्तार, कई शहरों में लोगों को दे चुका था झांसा

Dashrath Pal Arrested, image source: social media

Modified Date: December 12, 2025 / 06:16 pm IST
Published Date: December 12, 2025 6:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डिप्टी CM केशव मौर्य के आवास से फर्जी बीजेपी अध्यक्ष गिरफ्तार
  • आरोपी दशरथ खुद को बता रहा था दिल्ली BJP अध्यक्ष का प्रतिनिधि
  • फर्जीवाड़ा करने वाला नोएडा निवासी गिरफ्तार

लखनऊ:  Lucknow News, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी दशरथ पाल आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी खुद को प्रदेश अध्यक्ष का विशेष प्रतिनिधि बताकर कई शहरों में लोगों को झांसा दे रहा था।

शुक्रवार को दशरथ पाल उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास पर पहुंचा। उसकी गतिविधियों पर संदेह होने पर सतर्कता टीम ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि उसका भाजपा नेतृत्व से कोई संबंध नहीं है।

कई शहरों में कर चुका है ठगी

Lucknow News, प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ और लखनऊ में लोगों को सत्ता और संगठन के नाम पर काम करवाने या मदद दिलाने का दावा कर ठगी कर चुका है। बदले में वह पैसों की मांग करता था।

 ⁠

उप मुख्यमंत्री मौर्य ने घटना की जानकारी दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को दी और कहा कि संगठन की छवि खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता को भ्रमित करने या धोखाधड़ी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

आरोपी के खिलाफ पुलिस जांच जारी

गौतम पल्ली थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उसके मोबाइल नंबरों की निगरानी की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि उसने किन-किन लोगों को ठगा और कितने पैसों का लेन-देन हुआ। पुलिस उसके नेटवर्क और पुराने मामलों की भी पड़ताल कर रही है।

इन्हे भी पढ़ें:

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com