Lucknow News: डिप्टी CM के आवास से बीजेपी अध्यक्ष का फर्जी प्रतिनिधि गिरफ्तार, कई शहरों में लोगों को दे चुका था झांसा
Dashrath Pal Arrested: शुक्रवार को दशरथ पाल उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास पर पहुंचा। उसकी गतिविधियों पर संदेह होने पर सतर्कता टीम ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया।
Dashrath Pal Arrested, image source: social media
- डिप्टी CM केशव मौर्य के आवास से फर्जी बीजेपी अध्यक्ष गिरफ्तार
- आरोपी दशरथ खुद को बता रहा था दिल्ली BJP अध्यक्ष का प्रतिनिधि
- फर्जीवाड़ा करने वाला नोएडा निवासी गिरफ्तार
लखनऊ: Lucknow News, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी दशरथ पाल आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी खुद को प्रदेश अध्यक्ष का विशेष प्रतिनिधि बताकर कई शहरों में लोगों को झांसा दे रहा था।
शुक्रवार को दशरथ पाल उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास पर पहुंचा। उसकी गतिविधियों पर संदेह होने पर सतर्कता टीम ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि उसका भाजपा नेतृत्व से कोई संबंध नहीं है।
कई शहरों में कर चुका है ठगी
Lucknow News, प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ और लखनऊ में लोगों को सत्ता और संगठन के नाम पर काम करवाने या मदद दिलाने का दावा कर ठगी कर चुका है। बदले में वह पैसों की मांग करता था।
उप मुख्यमंत्री मौर्य ने घटना की जानकारी दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को दी और कहा कि संगठन की छवि खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता को भ्रमित करने या धोखाधड़ी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
आरोपी के खिलाफ पुलिस जांच जारी
गौतम पल्ली थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उसके मोबाइल नंबरों की निगरानी की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि उसने किन-किन लोगों को ठगा और कितने पैसों का लेन-देन हुआ। पुलिस उसके नेटवर्क और पुराने मामलों की भी पड़ताल कर रही है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Hathras News: BJP नेता की बेटी से बीच रास्ते छेड़छाड़, वायरल हो रहा वीडियो, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार..देखें वीडियो
- 8th Pay Commission Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए बैड न्यूज, 8वें वेतन आयोग को लागू होने में लगेंगे इतने साल!
- Surajpur News: छत्तीसगढ़ में युवती से हैवानियत! बदहवास हालत में रोते हुए झाड़ियों में मिली, आरोपी युवक गिरफ्तार

Facebook



