Lucknow News: पति प्यार से बुलाता था चांदनी…पर पति को नहीं पूरी करने दी रात, एक और पत्नी की बेरहमी आई सामने, प्रेमी के साथ मिलकर की गिरी हुई हरकत…

: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Lucknow News: पति प्यार से बुलाता था चांदनी…पर पति को नहीं पूरी करने दी रात, एक और पत्नी की बेरहमी आई सामने, प्रेमी के साथ मिलकर की गिरी हुई हरकत…

Lucknow News/ Image source: AI

Modified Date: October 29, 2025 / 07:29 am IST
Published Date: October 29, 2025 7:29 am IST
HIGHLIGHTS
  • लखनऊ में प्रदीप कुमार गौतम (25) की गोली मारकर हत्या की गई।
  • पुलिस ने मृतक की पत्नी चांदनी और उसके प्रेमी बच्चा लाल को गिरफ्तार किया।
  • चांदनी और बच्चा लाल के बीच अवैध प्रेम संबंध थे।

Lucknow News: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

क्या है पूरा मामला ?

Lucknow News: पुलिस के अनुसार, 25 अक्टूबर को बख्शी का तालाब थानाक्षेत्र के मामपुर बाना गांव के निवासी प्रदीप कुमार गौतम (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चांदनी उर्फ ​​ज्योति (प्रदीप गौतम की पत्नी) और उसके प्रेमी बच्चा लाल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, चांदनी का बच्चा लाल के साथ अवैध प्रेम संबंध था और उसने अपने पति की शराब पीने की आदत और यातनाओं से तंग आकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे मारने की साजिश रची।

पुलिस ने क्या बताया ?

Lucknow News: पुलिस ने बताया कि मामले की जांच और मुखबिरों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि अपने प्रेम संबंध को बनाये रखने के लिए उन्होंने मिलकर प्रदीप की हत्या की।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।