UP Latest News: एनकाउंटर में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश, कैब चालक की हत्या कर हो गया था फरार, लगातार पुलिस कर रही थी तलाश
UP Latest News: एनकाउंटर में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश, कैब चालक की हत्या कर हो गया था फरार, लगातार पुलिस कर रही थी तलाश
UP Latest News | Photo Credit: IBC24
- 1 लाख का इनामी बदमाश गुरुसेवक एनकाउंटर में ढेर
- शाहजहांपुर में घोषित था 50 हजार का अतिरिक्त इनाम
- कैब लूटकर ड्राइवर की हत्या के मामले में था फरार
नई दिल्ली: UP Latest News उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के सीने में तीन गोलियां लगी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उस पर लखनऊ पुलिस ने एक लाख और शाहजहांपुर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
UP Latest News मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश उस पर लखनऊ पुलिस ने एक लाख और शाहजहांपुर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। गुरसेवक 29 सितंबर को लखनऊ से कैब बुक कराकर सीतापुर ले गया था। इस दौरान बदमाश ने कैब लूटने के बाद चालक की हत्या कर दी थी। घटना के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी और उस पर लखनऊ पुलिस ने एक लाख और शाहजहांपुर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बदमाश के साथ उसका साथी अजय सिंह भी था, जिसको पुलिस ने शुक्रवार की देर रात लखनऊ में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन गुरुसेवक भाग गया था। जिसके बाद आज पुलिस ने उन्हें एनकाउंटर में ढेर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि बदमाश गुरुसेवक आगरा एक्सप्रेसवे के पास देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी शुरू कर दी। आगरा एक्सप्रेस-वे पर जब पुलिस पहुंची तो बदमाश गुरुसेवक ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के सीने में तीन गोलियां लग गई, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस बदमाश को लेकर सीधे अस्पताल पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Facebook



