Chhattisgarh Police Suspend
पटना: Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दो विधायकों विभा देवी और प्रकाश वीर ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दोनों नेताओं के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल होने की संभावना जतायी जा रही है।
Bihar News: विभा देवी नवादा विधानसभा क्षेत्र की विधायक थीं, जबकि प्रकाश वीर आरक्षित सीट राजौली से दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए थे। विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि दोनों विधायकों ने रविवार को विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को अपना इस्तीफा सौंपा। अध्यक्ष ने उनके इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं। राजद के ये दोनों नाराज विधायक 22 अगस्त को गयाजी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में पहुंचे थे, जिसके बाद से उनके सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) खेमे में जाने की अटकलें तेज हो गई थीं।
विभा देवी के पति और पूर्व विधायक राज बल्लभ यादव हाल में पटना उच्च न्यायालय से ‘पॉक्सो’ मामले में बरी होने के बाद जेल से बाहर आए हैं। यादव का नवादा जिले में काफी राजनीतिक प्रभाव है। वह कथित तौर पर तब नाराज हो गए थे जब पिछले लोकसभा चुनाव में राजद ने उनके परिवार के किसी सदस्य को टिकट नहीं दिया। उनके भाई बिनोद यादव ने तब राजद छोड़कर नवादा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। प्रकाश वीर के बारे में कहा जा रहा है कि हाल के दिनों में उनकी पार्टी के नेता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव से अनबन चल रही थी।