B.Ed College Affiliation Cancel: 60 से अधिक B.Ed कॉलेजों की मान्यता रद्द, एडमिशन से पहले देख लें लिस्ट नहीं तो पछताना पड़ेगा साल भर

B.Ed College Affiliation Cancel: 60 से अधिक B.Ed कॉलेजों की मान्यता रद्द, एडमिशन से पहले देख लें लिस्ट नहीं तो पछताना पड़ेगा साल भर

  •  
  • Publish Date - June 27, 2025 / 10:37 AM IST,
    Updated On - June 27, 2025 / 10:37 AM IST

B.Ed College Affiliation Cancel: 60 से अधिक B.Ed कॉलेजों की मान्यता रद्द / Image Source: MEIR Website

HIGHLIGHTS
  • 60 से अधिक B.Ed कॉलेजों की मान्यता रद्द
  • देशभर के 2200 से अधिक कॉलेजों की मान्यता खत्म
  • सत्र 2025-26 में इन कॉलेजों में एडमिशन नहीं होगा

लखनऊ: B.Ed College Affiliation Cancel: 15 जून से शिक्षण सत्र 2025-26 की शुरुआत हो चुकी है और बच्चे स्कूलों की ओर लौट गए हैं। वहीं, कॉलेजों में भी एडमिशन का कार्य शुरू हो चुका है। लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश से छात्रों को अलर्ट करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल एनसीटीई यानि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त पांच दर्जन से अधिक बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है। साथ ही साथ दो बीपीएड और एक एमएड कॉलेज पर भी कार्रवाई की गई है। अब इन कॉलेजों में छात्रों का एडमिशन नहीं होगा।

Read More: Jagannath Rath Yatra Wishes: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी ‘रथयात्रा’ की बधाई और शुभकामनायें

B.Ed College Affiliation Cancel: मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने देशभर के बीएड कॉलेजों की एक सूची जारी की थी, जिसमें 2200 कॉलेज शामिल थे। इस सूची में ऐसे कॉलेजों के नाम को शामिल किया गया था जिनकी गुणवत्ता खराब है। आदेश के अनुसार, इन कॉलेजों में सत्र 2025-26 से अग्रिम आदेश तक कोई प्रवेश नहीं होगा। विवि के जिन 70 कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई है, उनमें 67 केवल बीएड संचालित करते हैं, जबकि शेष तीन में एमएड और बीपीएड पाठ्यक्रम भी संचालित थे।

बता दें कि एनसीटीई ने देशभर के कॉलेजों की गुणवत्ता जांचने के लिए परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (पार) की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके तहत कॉलेजों से सत्र 2021-22 और 2022-23 की रिपोर्ट मांगी गई थी। कई बार समय देने के बावजूद जब कॉलेजों ने रिपोर्ट जमा नहीं की, तो उन्हें एनसीटीई एक्ट 1993 की धारा 17(1) के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। फिर भी जवाब न मिलने पर 2200 से अधिक कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गई। शेष के खिलाफ जांच जारी है।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू होने के बाद एनसीटीई ने डमी शिक्षण संस्थानों, फर्जी शिक्षक और छात्रों की पहचान के लिए ‘पार’ रिपोर्ट लागू की। इस प्रक्रिया में कई ऐसे कॉलेजों की शिकायतें मिलीं जहां न तो पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर था, न ही योग्य शिक्षक। कुछ कॉलेजों में केवल छात्रों का नामांकन दिखाकर मान्यता बनाए रखी जा रही थी। ऐसे संस्थानों पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है और भविष्य में और कॉलेज जांच के दायरे में आ सकते हैं।

Read More: IRCTC Share Price: IRCTC का डिजिटल धमाका! पोर्टल्स का होगा विलय, अब सब कुछ मिलेगा एक क्लिक में!… 

किन कॉलेजों की B.Ed कॉलेज की मान्यता रद्द हुई है 2025 में?

एनसीटीई ने 2025 में 2200 से अधिक कॉलेजों की मान्यता रद्द की है, जिनमें से 60+ कॉलेज डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से जुड़े हैं

क्या रद्द किए गए B.Ed कॉलेजों में 2025-26 सत्र में एडमिशन होगा?

नहीं, जिन B.Ed कॉलेज की मान्यता रद्द हुई है, उनमें सत्र 2025-26 से कोई भी नया एडमिशन मान्य नहीं होगा

B.Ed कॉलेज की मान्यता रद्द होने की वजह क्या है?

कॉलेजों द्वारा परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (PAR) जमा न करना, कमजोर इन्फ्रास्ट्रक्चर, फर्जी नामांकन और अयोग्य स्टाफ B.Ed कॉलेज की मान्यता रद्द होने की प्रमुख वजहें हैं

B.Ed कॉलेज की मान्यता रद्द की लिस्ट कहां देखें?

आप एनसीटीई (NCTE) की आधिकारिक वेबसाइट पर B.Ed कॉलेज की मान्यता रद्द से जुड़ी लिस्ट और आदेश PDF फॉर्मेट में देख सकते हैं

अगर किसी छात्र ने रद्द B.Ed कॉलेज में एडमिशन ले लिया है तो क्या होगा?

ऐसे मामलों में छात्र का भविष्य अधर में लटक सकता है। इसलिए B.Ed कॉलेज की मान्यता रद्द होने की पुष्टि के बाद ही एडमिशन लें