Cardiac Arrest Live Viral Video ||Image- Sachin Gupta (x)
Cardiac Arrest Live Viral Video: लखनऊ: देश भर में इन दिनों कार्डियक अरेस्ट और इससे होने वाली मौतों के मामले तेजी से बढ़ें है। सोशल मीडिया पर हर दिन ऐसे वीडियो सामने आ रहे है जिसमें आम दिनचर्या में मशगूल लोग एकाएक मौत की आगोश में समाते नजर आते है। इस बारें में चिकित्सक जहाँ लाइफ स्टाइल में बदलाव को वजह मानते रहे हैं तो वही कुछ का दावा है कि मौतों का मामला कोविड यानी कोरोना के बाद बढ़े है।
बहरहाल अचानक मौत का एक और हैरान कर देने वाला मामला लखनऊ में सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ‘एक्स’ पर एक पत्रकार ने साझा किया है।
Cardiac Arrest Live Viral Video: शेयर किये गये वीडियो में दावा किया गया है कि, दम तोड़ने वाला शख्स अधिवक्ता है। वीडियो देखा जा सकता है कि अपने दोस्त के साथ खड़ा अधिवक्ता उससे बातें करता रहता है, लेकिन अगले ही क्षण वह बेसुध होकर गिर जाता है। आप भी देखें यह वीडियो।
उत्तर प्रदेश – लखनऊ में 25 साल के अधिवक्ता अभिषेक सिंह की खड़े–खड़े मौत हो गई !! pic.twitter.com/LlADYEitQS
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 9, 2025