CM Yogi Latest Speech: “गिद्धों को लाशें नजर आती हैं सनातन की सुंदरता नहीं”.. महाकुंभ विरोधी बातों से नाराज CM योगी ने लगा दी समाजवादियों की क्लास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा, "महाकुंभ में जिसने जो तलाशा, उसे वही मिला। गिद्धों को केवल लाश मिली।

CM Yogi Latest Speech: “गिद्धों को लाशें नजर आती हैं सनातन की सुंदरता नहीं”.. महाकुंभ विरोधी बातों से नाराज CM योगी ने लगा दी समाजवादियों की क्लास

CM Yogi Adityanath's attack on SP leaders || Image- UP CMO

Modified Date: February 24, 2025 / 05:25 pm IST
Published Date: February 24, 2025 5:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महाकुंभ में अव्यवस्था और धर्म विरोधी बयानों पर सीएम योगी का सपा पर तीखा हमला
  • विधानसभा में हंगामे पर योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष को संविधान पालन की याद दिलाई
  • महाकुंभ पर विपक्ष की आलोचना: योगी ने समाजवादी और वामपंथियों की समझ पर सवाल उठाए

CM Yogi Adityanath’s attack on SP leaders: लखनऊ: महाकुंभ में अव्यवस्थाओं और धर्म विरोधी बयानों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के नेताओं पर तीखा हमला बोला। मुख्यमंत्री योगी यूपी विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की ओर इशारा करते हुए कहा, “आप संविधान की प्रति लेकर घूमते हैं, लेकिन संविधान के मानकों का कितना पालन करते हैं, यह राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान किए गए हंगामे से स्पष्ट हो जाता है। उस दिन आपने जो हंगामा किया, क्या वह उचित था?”

Read More: Indore Cyber Fraud News : एक कॉल में लुट गई जिंदगी भर की कमाई! रिटायर्ड असिस्टेंट महिला प्रोफेसर से 96 लाख की ठगी, दिया इस बात का झांसा 

योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल पर भी निशाना साधते हुए कहा, “आप लोग भाषण बहुत देते हैं, लेकिन नैतिकता और संविधान को कितना मानते हैं, यह आपकी पार्टी के मीडिया सेल द्वारा किए जा रहे पोस्ट से ही पता चल जाता है। यह किसी भी सभ्य समाज के लिए उचित नहीं है, उसकी भाषा को भी आपने देखा होगा।”

 ⁠

महाकुंभ पर सीएम योगी का बयान

CM Yogi Adityanath’s attack on SP leaders: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा, “महाकुंभ में जिसने जो तलाशा, उसे वही मिला। गिद्धों को केवल लाश मिली, सुअरों को गंदगी मिली, संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली, आस्थावानों को पुण्य मिला, सज्जनों को सज्जनता मिली, अमीरों को धंधा मिला, गरीबों को रोजगार मिला, भक्तों को भगवान मिला। सनातन की सुंदरता आखिर समाजवादी और वामपंथियों को कैसे नजर आएगी?”

Read Also: Brazilian in Mahakumbh: महाकुंभ पहुंचा ब्राजील का जत्था.. गले में रुद्राक्ष और शरीर पर ‘शिव’ टैटू, महाशिवरात्रि पर लगाएंगे पवित्र डुबकी 

सीएम योगी के इस बयान से विपक्षी दलों में नाराजगी देखी जा रही है। समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने इसे आपत्तिजनक करार दिया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown