BrahMos: जमीन, हवा और समंदर से लॉन्च हो सकती है 'ब्रह्मोस', रक्षा मंत्री ने किया प्रोडक्शन यूनिट का उद्घाटन, कहा - 'देश चलता रहेगा, काम..' |

BrahMos: जमीन, हवा और समंदर से लॉन्च हो सकती है ‘ब्रह्मोस’, रक्षा मंत्री ने किया प्रोडक्शन यूनिट का उद्घाटन, कहा – ‘देश चलता रहेगा, काम..’

BrahMos: जमीन, हवा और समंदर से लॉन्च हो सकती है 'ब्रह्मोस', रक्षा मंत्री ने किया प्रोडक्शन यूनिट का उद्घाटन, कहा - 'देश चलता रहेगा, काम..'

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2025 / 02:01 PM IST
,
Published Date: May 11, 2025 1:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ब्रह्मोस परीक्षण केंद्र का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया वर्चुअल उद्घाटन
  • सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइल है ब्रह्मोस
  • दुश्मनों पर कहर बरपाती है ब्रह्मोस: राजनाथ

BrahMos: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी’ का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया। बता दें कि, ब्रह्मोस टेस्टिंग फैसिलिटी लखनऊ में बनी है। ब्रह्मोस सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइल है। ये जमीन, हवा और समंदर से लॉन्च हो सकती है। इतना ही नहीं ब्रह्मोस की मारक क्षमता 290 से 400 किमी है।

Read More: Amitabh Bachchan: “है चिता की राख कर में, माँगती सिंदूर दुनिया“.. Operation Sindoor पर अब जाकर आया अमिताभ बच्चन का रिएक्शन, पीएम मोदी की जगह लिखा “….” 

ब्रह्मोस परीक्षण केंद्र का उद्घाटन कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, ‘आज का दिन शक्ति की आराधना का है। ब्रह्मोस दुश्मनों पर कहर बरपाती है। रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि, देश चलता रहेगा, काम नहीं रुकेगा। तय समय में लक्ष्य हासिल करना जरूरी है और हमने रक्षा क्षेत्र में लक्ष्य पूरा किया है। भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचा ढहाने के उद्देश्य से लांच किया था। हमने उनके आम नागरिकों को कभी निशाना नहीं बनाया था। मगर पाकिस्तान ने न केवल भारत के नागरिक इलाकों को निशाना बनाया बल्कि मंदिर, गुरुद्वारा और गिरिजाघर पर भी हमले करने का प्रयास किया। ‘

Read More: Train Cancelled: भारत-पाक तनाव के बीच बड़ी खबर.. रद्द हुई छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें, सफर पर निकलने से पहले देख लें लिस्ट 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, ‘भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम के साथ-साथ संयम का भी परिचय देते हुए पाकिस्तान के अनेक सैन्य ठिकानों पर प्रहार करके करारा जवाब दिया है। हमने केवल सीमा से सटे सैन्य ठिकानों पर ही नहीं कार्रवाई की बल्कि भारत की सेनाओं की धमक उस रावलपिंडी तक सुनी गई जहां पाकिस्तानी फौज का हेडक्वार्टर मौजूद है। आतंकवाद के ख़िलाफ़ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया भारत है जो आतंकवाद के ख़िलाफ़ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ़ प्रभावी कारवाई करेगा।’

ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किसने किया?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया।

ब्रह्मोस मिसाइल क्या है और इसकी खासियत क्या है?

इस टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन भारत की सैन्य ताकत को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह ब्रह्मोस मिसाइलों की इंटीग्रेशन और परीक्षण को अधिक सुविधाजनक और तेज बनाएगा, जिससे रक्षा क्षमता में इजाफा होगा।

रक्षा मंत्री ने उद्घाटन के दौरान क्या कहा?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उद्घाटन के दौरान कहा, "आज का दिन शक्ति की आराधना का है। ब्रह्मोस दुश्मनों पर कहर बरपाती है।" उन्होंने यह भी कहा कि “देश चलता रहेगा, काम नहीं रुकेगा। तय समय में लक्ष्य हासिल करना जरूरी है और हमने रक्षा क्षेत्र में लक्ष्य पूरा किया है।”