BrahMos/Image Credit: IBC24
BrahMos: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी’ का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया। बता दें कि, ब्रह्मोस टेस्टिंग फैसिलिटी लखनऊ में बनी है। ब्रह्मोस सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइल है। ये जमीन, हवा और समंदर से लॉन्च हो सकती है। इतना ही नहीं ब्रह्मोस की मारक क्षमता 290 से 400 किमी है।
ब्रह्मोस परीक्षण केंद्र का उद्घाटन कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, ‘आज का दिन शक्ति की आराधना का है। ब्रह्मोस दुश्मनों पर कहर बरपाती है। रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि, देश चलता रहेगा, काम नहीं रुकेगा। तय समय में लक्ष्य हासिल करना जरूरी है और हमने रक्षा क्षेत्र में लक्ष्य पूरा किया है। भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचा ढहाने के उद्देश्य से लांच किया था। हमने उनके आम नागरिकों को कभी निशाना नहीं बनाया था। मगर पाकिस्तान ने न केवल भारत के नागरिक इलाकों को निशाना बनाया बल्कि मंदिर, गुरुद्वारा और गिरिजाघर पर भी हमले करने का प्रयास किया। ‘
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, ‘भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम के साथ-साथ संयम का भी परिचय देते हुए पाकिस्तान के अनेक सैन्य ठिकानों पर प्रहार करके करारा जवाब दिया है। हमने केवल सीमा से सटे सैन्य ठिकानों पर ही नहीं कार्रवाई की बल्कि भारत की सेनाओं की धमक उस रावलपिंडी तक सुनी गई जहां पाकिस्तानी फौज का हेडक्वार्टर मौजूद है। आतंकवाद के ख़िलाफ़ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया भारत है जो आतंकवाद के ख़िलाफ़ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ़ प्रभावी कारवाई करेगा।’
ब्रह्मोस की प्रोडक्शन यूनिट का उद्घाटन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह || LIVE@rajnathsingh | #RajnathSingh | @BJP4India
— IBC24 News (@IBC24News) May 11, 2025