Publish Date - May 11, 2025 / 11:06 AM IST,
Updated On - May 11, 2025 / 11:06 AM IST
Train Cancelled/Image Credit: IBC24 File Photo
HIGHLIGHTS
भारत-पाक तनाव के बीच भारतीय रेलवे ने रद्द की 12 ट्रेनें
दक्षिण पूर्व रेलवे ने भी कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया
सफर पर निकलने से पहले www.enquiry.indianrail.gov.in पर लें जानकारी
Train Cancelled: नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। 86 घंटों तक चला युद्ध शनिवार शाम 5 बजे खत्म हुआ, जब दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई, लेकिन इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। इसी बीच भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और राजस्थान से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया है। तो वहीं, छत्तीसगढ़ में भी दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के अंतर्गत रांची नगर में सिरम टोली चौक पर 4-लेन एलिवेटेड रोड सह रोड ओवर ब्रिज (ROB) का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसके कारण कुछ ट्रेनें कैंसिल की गई है।
इन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और रीशेड्यूल किया गया
ट्रेन नंबर 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (INDB-ASR) दिनांक 09.05.2025 को अम्बाला कैंट पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
ट्रेन नंबर 20807 विसाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस (VKSP-ASR) 09.05.2025 और 10.05.2025 को नई दिल्ली पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
ट्रेन नंबर 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस (NGP-ASR) दिनांक 10.05.2025 को नई दिल्ली पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
ट्रेन नंबर 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल (MMCT-ASR) 09.05.2025, 10.05.2025, 11.05.2025 और 12.05.2025 को हज़रत निजामुद्दीन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
ट्रेन नंबर 12024 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस (ASR-SHC) दिनांक 10.05.2025 को रिशेड्यूल हो सकती है।
ट्रेन नंबर 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस (ASR-NGP) दिनांक 12.05.2025 को नई दिल्ली से चलेगी।
ट्रेन नंबर 20808 अमृतसर-विसाखापट्टनम एक्सप्रेस (ASR-VKSP) 10.05.2025 EWN 11.05.2025 को नई दिल्ली से चलेगी।
ट्रेन नंबर 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल मेल (ASR-MMCT) 11.05.2025, 12.05.2025, 13.05.2025 और 14.05.2025 को हज़रत निजामुद्दीन से चलेगी।
ट्रेन नंबर 12014 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (ASR-NDLS) दिनांक 10.05.2025 को 35 मिनट देरी से चलेगी।
ट्रेन नंबर 15212 अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (ASR-DBG) 11.05.2025, 12.05.2025, 13.05.2025 और 14.05.2025 को सहारनपुर जं. से चलेगी।
इधऱ, दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के अंतर्गत रांची नगर में सिरम टोली चौक पर 4-लेन एलिवेटेड रोड सह रोड ओवर ब्रिज (ROB) का काम चल रहा है। इस परियोजना के तीसरे और अंतिम चरण के अंतर्गत 5 मई से 30 मई 2025 तक ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया गया है, जिसके कारण कुछ तिथियों को ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। वहीं, चक्रधरपुर मंडल के सागारा रेलवे स्टेशन स्थित गुड्स शेड प्राइवेट साइडिंग में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य 11 मई से 26 मई 2025 तक किया जाएगा, जिसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। नीचे आप रद्द की गई ट्रेनों की सूची देख सकते हैं..
दिनांक 12, 14, 19, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई 2025 को 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 13, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई 2025 को 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 11 से 26 मई 2025 तक प्रतिदिन 18109/18110 टाटानगर–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश–पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस दिनांक 11, 13 और 16 मई 2025 को यह ट्रेन ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी और कटक होकर चलेगी।
गाड़ी संख्या 18477 पुरी–योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस दिनांक 16 मई 2025 को कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा और ईब होकर चलेगी।