Amitabh Bachchan/Image Credit: @amitabhbachchan
Amitabh Bachchan: नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड के महानायक यानि अमिताभ बच्चन ने न तो एक्स पर न ही अपने ब्लॉग में कुछ लिखा था। आम जनता से लेकर टीवी और बॉलीवुड सितारों ने भी सरकार से इसके खिलाफ सख्त कारवाई करने की अपील की थी। वहीं, आज 22 दिनों बाद अमिताभ बच्चन का रिएक्शन सामने आया है। इसके कारण वो ट्रोल भी हो रहे हैं।
एक्स पर बिग बी ने लिखा – “छुट्टियां मनाते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद बेरहमी से , गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया !! अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, “जब पत्नी ने कहा “मुझे भी मार दो” !! तो राक्षस ने कहा “ नहीं ! तू जाके, ” …. ” को बता “ !
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी : मानो, वो बेटी ” …. “ के पास गई, और कहा : “ है चिता की राख कर में, माँगती सिंदूर दुनिया “ .. “तो “ …. “ ने दे दिया सिंदूर !!! OPERATION SINDOOR !!! जय हिन्द, जय हिन्द की सेना, तू ना थमें गा कभी ; तू न मुड़ेगा कभी ; तू न झुकेगा कभी, कर शपथ , कर शपथ, कर शपथ ! अग्नि पाथ! अग्नि पाथ ! अग्नि पाथ !!!
T 5375 –
छुट्टियाँ मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद…
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 10, 2025
अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर अब सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने उनकी 22वें दिन पर ट्वीट करने पर कहा कि, “बहुत देर कर दी मेहरबा आते आते।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “पब्लिक प्रेशर में ट्वीट करने वाले हीरो हैं आप, वरना आपको तो फरक नहीं पड़ा होगा।” बता दें कि, अमिताभ बच्चन ने इससे पहले आखिरी ट्वीट और ब्लॉग 22 अप्रैल को लिखा था। पहलगाम आतंकी हमले वाले दिन अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा था, “साइलेंट X क्रोमोसोम… मस्तिष्क का निर्णय कर रहा है।” इसी दिन उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा,”काम हर बीमारियों का इलाज ह।” इसके बाद से बिग बी ट्वीट में सिर्फ ट्वीट नंबर शेयर और ब्लॉग में ब्लॉग नंबर लिख रहे थे। यूजर्स ने उनकी इस चुप्पी को लेकर काफी ट्रोल भी किया था।