Ladkiyon ki Marpeet ka Video: नशे में धुत होकर युवतियों ने एक दूसरे के साथ खुलेआम की गाली गलौज, वायरल हुआ वैलेंटाइन डे पर आयोजित दारू पार्टी का वीडियो
Ladkiyon ki Marpeet ka Video: नशे में धुत होकर युवतियों ने एक दूसरे के साथ खुलेआम की गाली गलौज, वायरल हुआ वैलेंटाइन डे पर आयोजित दारू पार्टी का वीडियो
लखनऊ: Ladkiyon ki Marpeet ka Video राजधानी के मॉल और क्लब इन दिनों जंग का मैदान बनते जा रहे हैं। जी हां अलग-अलग इलाकों में स्थित मॉल और क्लबों के बाहर आए दिन हंगामा होते देखा जा सकता है। नशे में धुत युवतियों का ताजा वीडियो पलासियो मॉल के एक क्लब के बाहर का बताया जा रहा है, जहां दो युवतियों के बीच जमकर लात घुसे चले। इतना ही नहीं युवतियों ने खुलेआम गाली गालौज भी की। बता दें कि हाल हर में समिट बिल्डिंग से ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था।
Ladkiyon ki Marpeet ka Video मिली जानकारी के अनुसार पलासियो मॉल के एक क्लब में वैलेंटाइन डे पर शराब पार्टी का आयोजन किया गया था। यहां आकर लड़के ही नहीं लड़कियों ने छककर शराब पी और इसी दौरान दो युवतियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गाली-गलौज पर उतारू हो गए।
दोनों के झगड़े को देखते हुए उनके साथ वालों ने दोनों को क्लब से बाहर लाया, लेकिन यहां भी वो शांत नहीं हुए। दोनों युवतियों के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
▶️नशे में धुत्त लड़कियों का वीडियो वायरल
▶️लखनऊ के पलासियो मॉल के एक क्लब का बताया जा रहा
▶️वायरल वीडियो में नशे में धुत्त लड़कियां मारपीट और गाली गलौज करते आ रही हैं नजर#Lucknow | #UttarPradesh | #DrunkenGirls | #ViralVideos | @Uppolice | @LkoCp pic.twitter.com/swA4bQOAFN
— IBC24 News (@IBC24News) February 15, 2024
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



