Lucknow Bus Accident News | Image Source | IBC24
लखनऊ: Lucknow Bus Accident News: लखनऊ में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिहार से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस में अचानक आग लग गई जिससे बस में सवार 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे के वक्त बस पूरी रफ्तार में थी लेकिन आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई।
Read More : MP News: तांत्रिक की काली करतूत, झाड़-फूंक के बहाने महिला को बनाया हवस का शिकार, अब पहुंचा सलाखों के पीछे
Lucknow Bus Accident News: जानकारी के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। ड्राइवर और कंडक्टर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन कई यात्री अंदर ही फंसे रह गए। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पांच यात्रियों की जान जा चुकी थी।
#WATCH | Uttar Pradesh | Lucknow South DCP Nipun Agarwal says, “This morning, the Mohanlalganj PS received information that a private sleeper bus from Begusarai, Bihar, to Delhi has caught fire… Unfortunately, five people from Bihar died in the fire… The passengers who have… https://t.co/LOEkTWYFyF pic.twitter.com/anKrE4T8k2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 15, 2025
Read More : UP Crime News: गैंगरेप का केस दर्ज कराना महिला को पड़ा भारी, सच्चाई सामने आई तो पुलिस के भी उड़े होश
Lucknow Bus Accident News: बताया जा रहा है कि बस बिहार से चलकर राजधानी दिल्ली जा रही थी और उसमें दर्जनों यात्री सवार थे। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी हुई हैं। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से संपर्क कर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है।